{"_id":"6970e44753b358720a05b2e9","slug":"controversy-over-encroachment-in-bijapur-bjp-targets-mla-mandavi-accuses-him-of-lying-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीजापुर में अतिक्रमण पर रार: भाजपा ने विधायक मंडावी पर साधा निशाना, झूठ बोलने का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीजापुर में अतिक्रमण पर रार: भाजपा ने विधायक मंडावी पर साधा निशाना, झूठ बोलने का लगाया आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 21 Jan 2026 08:17 PM IST
विज्ञापन
सार
बीजापुर नगर में हुए अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के बीच, भाजपा ने स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया है।
विधायक पर झूठ बोलने का आरोप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीजापुर नगर में हुए अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के बीच, भाजपा ने स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया है। भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग ने प्रेसवार्ता में कहा कि विधायक मंडावी अवैध निर्माणों पर कार्रवाई को गलत बताकर जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि उन्होंने स्वयं दिशा समिति की बैठक में जिला कलेक्टर से तत्काल अतिक्रमण हटाने की मांग की थी।
Trending Videos
विधायक पर झूठ बोलने का आरोप
भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग ने विधायक मंडावी पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में अगस्त की बारिश में गरीबों के घर तोड़े गए थे, तब उन्होंने उस कार्रवाई को जायज ठहराया था। अब वही विधायक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को गलत बता रहे हैं। सांसद प्रतिनिधि जिला राम राना ने बताया कि विधायक मंडावी ने स्वयं दिशा समिति की बैठक में कलेक्टर से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की। इसके बावजूद विधायक जनता के बीच यह कहकर गुमराह कर रहे हैं कि प्रशासन ने गलत कार्रवाई की है। राना ने विधायक की संवेदनशीलता पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर वे अतिक्रमण हटाने की मांग करते हैं और दूसरी ओर कार्रवाई के दौरान अपने नए घर के उद्घाटन का जश्न मनाते हैं, जिसमें नाच-गाना भी शामिल था। उन्होंने विधायक से जनता के बीच सच बताने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्याय की मांग न होने पर भी उठाए सवाल
जिलाध्यक्ष घासीराम नाग ने विधायक मंडावी की कलेक्टर को लिखी गई अर्जी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आवेदन में कहीं भी न्याय का जिक्र नहीं था, जिससे यह प्रतीत होता है कि यह कार्रवाई राजनीतिक उद्देश्य से भाजपा नेताओं पर अवैध जमीन कब्जा करने का आरोप लगाने के लिए की गई। नाग ने कहा कि यदि यह सच है तो कांग्रेस के दर्जनों नेताओं की भी अवैध भूमि है, जिस पर विधायक को कार्रवाई की मांग करनी चाहिए। प्रेसवार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, जिला महामंत्री संजय लुंकड़, फूलचंद गागड़ा और प्रवक्ता मैथुज कुजूर भी मौजूद रहे।