{"_id":"68a315ab3d70035ede0a0783","slug":"surrendered-naxalites-celebrated-independence-day-presented-songs-and-dances-in-bijapur-2025-08-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीजापुर: आत्मसमर्पित नक्सलियों ने मनाया आजादी का जश्न, पेश किए गीत और नृत्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीजापुर: आत्मसमर्पित नक्सलियों ने मनाया आजादी का जश्न, पेश किए गीत और नृत्य
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 18 Aug 2025 06:25 PM IST
विज्ञापन
सार
बीजापुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा जिला पंचायत संसाधन केंद्र में एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आत्मसमर्पित नक्सलियों ने मनाया आजादी का जश्न
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीजापुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा जिला पंचायत संसाधन केंद्र में एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य माओवाद की विचारधारा को समाप्त कर आत्मसमर्पित नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ना रहा।

Trending Videos
कार्यक्रम में आत्मसमर्पित नक्सलियों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। स्थानीय भाषा में गाए गीतों ने माहौल को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम में सहभागिता की और उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर कलेक्टर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जीतेन्द्र यादव, सीईओ जिला पंचायत नम्रता चौबे, अपर कलेक्टर भूपेन्द्र अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल तथा डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गवेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।