{"_id":"68adcfb43264a51b0b0feb15","slug":"water-started-flowing-on-nh-63-near-bangapal-nala-2025-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijapur: बांगापाल नाला के पास एनएच-63 पर बहने लगा पानी, रास्ता हुआ बंद, संभाग मुख्यालय से टूटा संपर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijapur: बांगापाल नाला के पास एनएच-63 पर बहने लगा पानी, रास्ता हुआ बंद, संभाग मुख्यालय से टूटा संपर्क
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: आकाश दुबे
Updated Tue, 26 Aug 2025 08:50 PM IST
विज्ञापन
सार
नेलगुंडा घाट पर सोमवार शाम डोंगी पलटने से बेलनार गांव की दो बच्चियां डूब गईं। मंगलवार को भी उनकी तलाश जारी रही। हादसे के दौरान अन्य ग्रामीण जैसे-तैसे तैरकर किनारे पहुंच गए थे।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
बीजापुर जिले में अनवरत हो रही बारिश से बांगापाल थाना के पास बड़ा नाला उफान पर है और नेशनल हाइवे-63 पर पानी बहने लगा है। इसके चलते बीजापुर-जगदलपुर मार्ग बंद हो गया। दर्जनों वाहन दोनों ओर फंसे रहे और बीजापुर का संपर्क संभाग मुख्यालय से कट गया। खबर लिखे जाने तक नाला में पानी बढ़ रहा था। जिसके चलते रास्ता नहीं खुल सका था।

Trending Videos
डोंगी हादसे में लापता बच्चियां
नेलगुंडा घाट पर सोमवार शाम डोंगी पलटने से बेलनार गांव की दो बच्चियां डूब गईं। मंगलवार को भी उनकी तलाश जारी रही। हादसे के दौरान अन्य ग्रामीण जैसे-तैसे तैरकर किनारे पहुंच गए थे। नगरसेना और प्रशासन की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीज पर सूने रहे बाजार
भारी बारिश का असर त्योहारों पर भी पड़ा। हरितालिका तीज और गणेश चतुर्थी के मद्देनजर जिले के बाजारों में रौनक दिखनी चाहिए थी, लेकिन लगातार बारिश से दुकानें सूनी पड़ी रहीं। कारोबार प्रभावित होने से दुकानदार भी मायूस नजर आए।