सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Bilaspur-Chhattisgarh News ›   Major action by Excise Department in Ramanujganj

CG: रामानुजगंज में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, तीन सप्लायर गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, रामानुजगंज/बलरामपुर Published by: आकाश दुबे Updated Thu, 20 Nov 2025 06:51 PM IST
सार

20 नवंबर को, तीनों गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय, रामानुजगंज में पेश किया गया। न्यायालय ने तीनों को जेल भेजने का आदेश दिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

विज्ञापन
Major action by Excise Department in Ramanujganj
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नशे के बढ़ते कारोबार पर नकेल कसने के उद्देश्य से आबकारी विभाग ने रामानुजगंज में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा ने गुरुवार को एक विशेष अभियान के तहत प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी में लिप्त तीन सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 140 नग 'ओनरेक्स कफ सिरप' भी जब्त किया गया है। यह नगर में नशे के खिलाफ विभाग की दूसरी बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। हाल ही में रामानुजगंज में नशे के सेवन से दो युवाओं की हुई दुखद मौत के बाद आबकारी विभाग द्वारा इस तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है।

Trending Videos


सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को 16 नवंबर को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि पलटन घाट क्षेत्र में दो सप्लायर, राहुल गुप्ता और सरफराज अंसारी, बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप की खरीद-फरोख्त करने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर, उड़नदस्ता टीम ने तुरंत एक योजना बनाई और पलटन घाट मार्ग पर घेराबंदी कर दी। इस दौरान, घेराबंदी के दौरान दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


तलाशी लेने पर, राहुल गुप्ता की होंडा एक्टिवा से 80 नग और सरफराज अंसारी की प्लैटिना बाइक से 60 नग 'ओनरेक्स कफ सिरप' बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट की धारा 21(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जब पकड़े गए दोनों सप्लायरों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने खुलासा किया कि यह प्रतिबंधित कफ सिरप उन्हें वार्ड क्रमांक 3 निवासी प्रवीण कश्यप द्वारा सप्लाई किया गया था। इसके बाद, आरोपियों ने पैसे के बहाने प्रवीण कश्यप को बुलाया। जैसे ही वह मौके पर पहुंचा, उड़नदस्ता टीम ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। प्रवीण कश्यप के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(सी) एवं 29 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

तीनों आरोपी जेल रिमांड पर
20 नवंबर को, तीनों गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय, रामानुजगंज में पेश किया गया। न्यायालय ने तीनों को जेल भेजने का आदेश दिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। इस सफल अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक तेजराम केहरी, मुख्य आरक्षक अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह तथा महिला सैनिक अंजू एक्का की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने इस संबंध में कहा कि नशे के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी। विभाग इस दिशा में अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed