{"_id":"68a32399f8fd7fff7a04f1a8","slug":"uncle-attacked-the-innocent-child-with-a-knife-child-was-seriously-injured-his-life-was-saved-due-to-prudence-2025-08-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिलासपुर: मासूम पर मामा ने चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, बच्चा गंभीर रूप से घायल, सूझबूझ से बची जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    बिलासपुर: मासूम पर मामा ने चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, बच्चा गंभीर रूप से घायल, सूझबूझ से बची जान
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर             
                              Published by: Digvijay Singh       
                        
       Updated Mon, 18 Aug 2025 06:29 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                बिलासपुर में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार चाकूबाजी की घटनाएं जिले से सामने आ रही है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 10 साल के मासूम पर उसके ही परिचित मामा ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        प्रतीकात्मक तस्वीर
                                    - फोटो : istock 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
बिलासपुर में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार चाकूबाजी की घटनाएं जिले से सामने आ रही है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 10 साल के मासूम पर उसके ही परिचित मामा ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन अपनी सूझबूझ और हिम्मत से उसने जान बचा ली।
 
वर्तमान में बच्चे का इलाज सिम्स अस्पताल में चल रहा है। दरअसल मस्तूरी थाना क्षेत्र के गतौरा के बटाहि पुल के पास घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक सूर्यांश दोपहर में अपने दोस्त के साथ खेल रहा था। तभी उसका परिचित मामा आया और चॉकलेट देने का लालच देकर उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया। कुछ दूरी पर ले जाकर आरोपी ने बच्चे पर चाकू से हमला कर दिया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            हमले के बाद मासूम ने तुरंत मरने का नाटक किया। आरोपी ने उसे मृत समझकर झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। लेकिन घायल बच्चा किसी तरह झाड़ियों से बाहर निकला और सड़क किनारे तक पहुंचा। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे खून से लथपथ देखा और तुरंत डायल 112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया।
आरोपी की पहचान और हमले के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल से आरोपी की मोटरसाइकिल जब्त कर ली है और उसकी तलाश तेज कर दी है।बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि जब तक बच्चा होश में नहीं आता और बयान नहीं देता, तब तक पूरे मामले की असली वजह सामने नहीं आ सकेगी। पुलिस का अनुमान है कि आरोपी बच्चा का परिचित था, इस वजह से बच्चा बिना शक किए उसके साथ चला गया।