{"_id":"682efca7347dd33e280056d3","slug":"body-of-petrol-pump-employee-was-found-near-a-canal-in-janjgir-champa-2025-05-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: जांजगीर-चांपा में नहर के किनारे मिला पेट्रोल पंप कर्मचारी का शव, मौत का कारण अज्ञात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: जांजगीर-चांपा में नहर के किनारे मिला पेट्रोल पंप कर्मचारी का शव, मौत का कारण अज्ञात
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चापा
Published by: श्याम जी.
Updated Thu, 22 May 2025 05:10 PM IST
विज्ञापन
सार
जांजगीर-चांपा के बारगांव में नहर एक व्यक्ति का शव मिला। वह पामगढ़ के पेट्रोल पंप में कर्मचारी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत का कारण अभी अज्ञात है।

crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत बारगांव में नहर किनारे एक युवक का शव मिला। पामगढ़ पुलिस ने मृतक की पहचान संजय टंडन (35) के रूप में की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, लेकिन मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार, संजय टंडन पामगढ़ के पंकज पेट्रोल पंप में कर्मचारी था और उसे शराब की लत थी। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे वह पेट्रोल पंप से निकला था। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में राहगीरों ने नहर किनारे शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले, इसलिए हत्या की आशंका से इनकार किया जा रहा है।
मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। संजय टंडन की पांच बेटियां हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।