CG Election: छत्तीसगढ़ में थमा चुनावी प्रचार, सीएम बघेल ने पोते के साथ की चहलकदमी; जनसंपर्क में जुटे रमन सिंह
छत्तीसगढ़ में लंबे समय से चल रहा चुनावी प्रचार-प्रसार अब थम गया है। रोड शो और तमाम जनासभाओं को संबोधित करने वाले नेता अब अपने-अपने घरों और कार्यालयों में वापस लौट गए हैं। वहीं, अभी भी कुछ नेता जनसंपर्क करने में जुटे हुए हैं।
विस्तार
छत्तसीगढ़ में 17 नवंबर यानी कल दूसरे चरण का मतदान होना है। यह मतदान राज्य की 70 विधानसभों सीटों पर होगा। वहीं, राज्य में चुनावी प्रचार-प्रसार अब खत्म हो चुका है। सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'आज लगातार चुनाव प्रचार और रोड शो के बाद जब घर पहुंचा तो अभी हाल-हाल स्वयं चलना सीखे पोते विवांश आज मेरे कैप्टन बन गए और स्वयं मेरी उंगली पकड़कर मुझे चलाया। चहलकदमी ने मेरी पूरी थकान मिटा दी।'
आज लगातार चुनाव प्रचार और रोड शो के बाद जब घर पहुंचा, तो अभी हाल-हाल स्वयं चलना सीखे पोते विवांश आज मेरे कैप्टन बन गए और स्वयं मेरी उँगली पकड़कर मुझे चलाया।
विज्ञापनविज्ञापन
चहलकदमी ने मेरी पूरी थकान मिटा दी। pic.twitter.com/xwHpwhBnbA— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 15, 2023
वहीं, पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह जनसंपर्क करने में जुटे हुए हैं। जनसंपर्क के दौरान रमन सिंह ने कहा कि दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होगा। 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और एक राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। राज्य और देश में अच्छी सरकार का चयन करें।'