{"_id":"6819f4dc27b1d9a6360a92d2","slug":"cg-news-big-military-movement-seen-in-dongargarh-railway-station-in-chhattisgarh-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG News: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर दिखा बड़ा सैन्य मूवमेंट, हाई अलर्ट मोड पर रहा प्रशासनिक अमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर दिखा बड़ा सैन्य मूवमेंट, हाई अलर्ट मोड पर रहा प्रशासनिक अमला
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Tue, 06 May 2025 05:09 PM IST
विज्ञापन
सार
CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम सैन्य शक्ति का एक अलग ही दृश्य देखने को मिला।

डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर दिखा बड़ा सैन्य मूवमेंट,
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम सैन्य शक्ति का एक अलग ही दृश्य देखने को मिला। गोला-बारूद, सैन्य वाहन, टैंक और अन्य सैन्य सामग्री से लिये एक विशेष ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो के बीच की लाइन पर इसे रोका गया। यह ट्रेन रायपुर से नागपुर की ओर जा रही थी।
विज्ञापन
Trending Videos
सैन्य अधिकारियों से लैस इस ट्रेन के आस-पास आम लोगों की पहुंच को दूर रखा गया। पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में लेकर करीब एक घंटे तक यह ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही। सुरक्षा को लेकर डॉग स्क्वायड टीम ट्रेन और उसके आस-पास के इलाकों की बारीकी से जांच की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान पूरे स्टेशन को सैनेटाइज किया गया। प्लेटफॉर्मों पर फोर्स की तैनाती बढ़ाई गई और सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई। सेना की ओर से इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। सैन्य उपकरणों का यह मूवमेंट किसी भी स्पेशल रणनीति का हिस्सा है। देशहित में सुरक्षा कारणों से इसे स्पष्ट नहीं किया जा सकता है। सुरक्षा कारणों से रेलवे प्रशासन और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी है। इस तैयारी से स्पष्ट है कि भारत जल्द ही पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने वाला है।