{"_id":"6926d736a72ea8920008946e","slug":"cgpsc-state-service-exam-2025-recruitment-for-238-posts-applications-to-begin-from-december-1-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"CGPSC राज्य सेवा परीक्षा 2025: 238 पदों के लिए भर्ती, एक दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CGPSC राज्य सेवा परीक्षा 2025: 238 पदों के लिए भर्ती, एक दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Wed, 26 Nov 2025 04:05 PM IST
सार
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 का विज्ञापन जारी कर दिया है। इस वर्ष कुल 238 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 का विज्ञापन जारी कर दिया है। इस वर्ष कुल 238 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इनमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी के 29 पद सबसे ज्यादा हैं। राज्य पुलिस सेवा के लिए 28 पद और डिप्टी कलेक्टर के लिए 14 पद निर्धारित किए गए हैं। आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि परीक्षा का प्रारूप और पाठ्यक्रम पहले जैसा ही रहेगा। न तो प्रारंभिक परीक्षा की संरचना बदली गई है और न ही मुख्य परीक्षा में कोई संशोधन किया गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद लंबे समय बाद फिर से निकले हैं। पिछली बार 2020 में इन पदों के लिए परीक्षा हुई थी और तब केवल छह पदों पर भर्ती की गई थी। 2019 में नियमों में बदलाव के बाद यह पद राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम से भरने की व्यवस्था लागू की गई थी। चार साल बाद दोबारा बड़ी संख्या में अवसर खुलने से अभ्यर्थियों में उत्साह है।
आवेदन करने के लिए स्नातक की डिग्री आवश्यक है। उम्र की न्यूनतम सीमा 21 साल और अधिकतम 30 साल रखी गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुरूप छूट मिलेगी। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और 30 दिसंबर 2025 की मध्यरात्रि तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार होंगे। आयोग ने आवेदन सुधार की सुविधा भी दी है, जिसमें 3 जनवरी से 7 जनवरी 2026 तक अभ्यर्थी अपने फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे। सुधार के बाद शुल्क भुगतान की व्यवस्था भी की गई है।
प्रीलिम्स परीक्षा 22 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। सुबह और दोपहर—दो पालियों में परीक्षा होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा 16 से 19 मई 2026 तक चलेगी। सभी विस्तृत निर्देश और परीक्षा से संबंधित जानकारी उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं।
Trending Videos
मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद लंबे समय बाद फिर से निकले हैं। पिछली बार 2020 में इन पदों के लिए परीक्षा हुई थी और तब केवल छह पदों पर भर्ती की गई थी। 2019 में नियमों में बदलाव के बाद यह पद राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम से भरने की व्यवस्था लागू की गई थी। चार साल बाद दोबारा बड़ी संख्या में अवसर खुलने से अभ्यर्थियों में उत्साह है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आवेदन करने के लिए स्नातक की डिग्री आवश्यक है। उम्र की न्यूनतम सीमा 21 साल और अधिकतम 30 साल रखी गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुरूप छूट मिलेगी। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और 30 दिसंबर 2025 की मध्यरात्रि तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार होंगे। आयोग ने आवेदन सुधार की सुविधा भी दी है, जिसमें 3 जनवरी से 7 जनवरी 2026 तक अभ्यर्थी अपने फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे। सुधार के बाद शुल्क भुगतान की व्यवस्था भी की गई है।
प्रीलिम्स परीक्षा 22 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। सुबह और दोपहर—दो पालियों में परीक्षा होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा 16 से 19 मई 2026 तक चलेगी। सभी विस्तृत निर्देश और परीक्षा से संबंधित जानकारी उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं।