{"_id":"692704978b90e2d50b0c5eb8","slug":"afraid-of-death-or-influenced-by-government-policies-a-naxalite-couple-carrying-a-bounty-of-20-lakh-rupees-sur-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजनांदगांव: मरने का डर या सरकार की नीतियों से प्रभावित? 20 लाख रुपए के इनामी नक्सली दंपती ने किया आत्मसमर्पण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजनांदगांव: मरने का डर या सरकार की नीतियों से प्रभावित? 20 लाख रुपए के इनामी नक्सली दंपती ने किया आत्मसमर्पण
अमर उजाला नेटवर्क, राजनांदगांव
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 26 Nov 2025 07:34 PM IST
सार
खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में 20 लाख रुपए के इनामी महिला नक्सली दंपति ने आत्म समर्पण किया हैं,नक्सल विरोधी अभियान के तहत मुख्य धारा में लौटने इन नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया।
विज्ञापन
नक्सली दंपती ने किया सरेंडर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में 20 लाख रुपए के इनामी महिला नक्सली दंपति ने आत्म समर्पण किया हैं,नक्सल विरोधी अभियान के तहत मुख्य धारा में लौटने इन नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया,जिसमें 14 लाख रुपए के ईनामी हार्डकोर नक्सली धनुष उर्फ मुन्ना उम्र 25 वर्ष और उसकी पत्नी 6 लाख की इनामी महिला नक्सली रोनी उम्र 25 वर्ष में आत्मसमर्पण किया,यह माड़ डिवीजन बस्तर एमएमसी जोन में सक्रिय थे और विभिन्न नक्सली वारदातों में ये शामिल थे।
Trending Videos
छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन दोनों नक्सली दंपति ने आत्मसमर्पण किया हैं,दोनों पर लगभग 20 लाख रुपए का इनाम घोषित हैं,नक्सली बीजापुर के रहने वाले हैं और एमएमसी जोन में यह सक्रिय थे,पुलिस अधीक्षक कार्यालय खैरागढ़ में उनके द्वारा आत्मसमर्पण किया गया हैं,इस दौरान पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही यह दंपत्ति विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय थे और विभिन्न वारदातों को उनके द्वारा अंजाम दिया गया हैं,महिला नक्सली रोनी पार्टी सदस्य के रूप में कार्यरत थी जबकि धनुष हिंदी अंग्रेजी टाइपिंग और कंप्यूटर संचालन का विशेषज्ञ हैं,जिसके कारण वह संगठन में तकनीकी टाइपिंग कार्य को संभालता था दोनों छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय रूप से संचालित नक्सली गतिविधियों में शामिल थे।