सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   Administration issues ultimatum to roadside encroachers action will be taken if they do not comply in Korba

कोरबा: सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों को प्रशासन का अल्टीमेटम, नहीं मानने पर होगी कार्रवाई

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: Digvijay Singh Updated Wed, 26 Nov 2025 03:02 PM IST
सार

कोरबा में नगर निगम कोरबा क्षेत्र के शहरी इलाकों में सड़क किनारे किए गए कब्जाधारियों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई करने का आदेश जारी शुरू कर दिया गया है।

विज्ञापन
Administration issues ultimatum to roadside encroachers action will be taken if they do not comply in Korba
अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरबा में नगर निगम कोरबा क्षेत्र के शहरी इलाकों में सड़क किनारे किए गए कब्जाधारियों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई करने का आदेश जारी शुरू कर दिया गया है बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह पुलिस और नगर निगम अतिक्रमण टीम के द्वारा बुधवारी मुख्य मार्ग से घंटाघर तक सड़क किनारे दुकान लगाकर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को पहले समझाइस दी उसके बाद नहीं मानने पर उन्हें नोटिस जारी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

Trending Videos


नगर-निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम बहुत बुध्वारी स्थित सड़क किनारे कंबल और कपड़ा बेचने वाले लोगों को भी पहले मौखिक जानकारी दी गई उसके बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया है कि अगर 24 घंटे के अंदर दुकान को सड़क से अंदर कर ले नहीं तो सामान की जपती कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा सकती है इस कार्यवाही के बाद हड़कप मच गया है और सभी दुकानदार फिलहाल टीम को देख सड़क के अंदर तो कर ली है लेकिन अगर आने वाले दिनों में नहीं हटाया जाता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है ऐसे लगभग बुधवारी से लेकर घंटाघर तक 14 दुकान हैं जिन पर कार्यवाही हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे दुकान लगाए जाने पर सड़क हादसे आए दिन हो रहे हैं वही जाम की स्थिति निर्मित हो रही है ऐसे में लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में लोग किसी हादसे का शिकार ना हो इसे देखते हुए यह कार्यवाही की जा रही है। नगर निगम और यातायात के द्वारा इससे पहले भी कई बार शहर में अवैध कब्जा और दुकानदारों पर कार्यवाही की जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी लोग अपने हरकतों से बात नहीं आते और सड़क किनारे ही दुकान लगाते हैं जिसके चलते यातायात बाधित हो जाती है।

नगर निगम द्वारा सड़क किनारे लाखों करोड़ रुपए खर्च कर सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है लेकिन सड़क के किनारे अक्सर ठेला और दुकान दाग कब्जा कर बैठे हैं। घंटाघर चौक के पास कई ऐसे मोबाइल दुकान है ठेला और दूध व्यवसायी और फूल बेचने वाले हैं जिनके चलते सड़क पर ही लोग वाहन खड़ी कर देते हैं। शहर के बुधवारी,घंटाघर, सुभाष चौक के अलावा कोसाबाड़ी मुख्य चौक पर सड़क किनारे दुकान लगाते देखा जा सकता है। लेकिन वही है एक तरफ कार्यवाही होती है वहीं दूसरी तरफ कुछ दिनों में फिर से लोग सक्रिय हो जाते हैं नगर निगम को चाहिए कि वह इस बार कड़ा कदम उठाकर कार्रवाई करे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed