{"_id":"6926c2b9a1e2f93e9e0bcc96","slug":"administration-issues-ultimatum-to-roadside-encroachers-action-will-be-taken-if-they-do-not-comply-in-korba-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों को प्रशासन का अल्टीमेटम, नहीं मानने पर होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों को प्रशासन का अल्टीमेटम, नहीं मानने पर होगी कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 26 Nov 2025 03:02 PM IST
सार
कोरबा में नगर निगम कोरबा क्षेत्र के शहरी इलाकों में सड़क किनारे किए गए कब्जाधारियों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई करने का आदेश जारी शुरू कर दिया गया है।
विज्ञापन
अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में नगर निगम कोरबा क्षेत्र के शहरी इलाकों में सड़क किनारे किए गए कब्जाधारियों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई करने का आदेश जारी शुरू कर दिया गया है बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह पुलिस और नगर निगम अतिक्रमण टीम के द्वारा बुधवारी मुख्य मार्ग से घंटाघर तक सड़क किनारे दुकान लगाकर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को पहले समझाइस दी उसके बाद नहीं मानने पर उन्हें नोटिस जारी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
Trending Videos
नगर-निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम बहुत बुध्वारी स्थित सड़क किनारे कंबल और कपड़ा बेचने वाले लोगों को भी पहले मौखिक जानकारी दी गई उसके बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया है कि अगर 24 घंटे के अंदर दुकान को सड़क से अंदर कर ले नहीं तो सामान की जपती कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा सकती है इस कार्यवाही के बाद हड़कप मच गया है और सभी दुकानदार फिलहाल टीम को देख सड़क के अंदर तो कर ली है लेकिन अगर आने वाले दिनों में नहीं हटाया जाता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है ऐसे लगभग बुधवारी से लेकर घंटाघर तक 14 दुकान हैं जिन पर कार्यवाही हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे दुकान लगाए जाने पर सड़क हादसे आए दिन हो रहे हैं वही जाम की स्थिति निर्मित हो रही है ऐसे में लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में लोग किसी हादसे का शिकार ना हो इसे देखते हुए यह कार्यवाही की जा रही है। नगर निगम और यातायात के द्वारा इससे पहले भी कई बार शहर में अवैध कब्जा और दुकानदारों पर कार्यवाही की जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी लोग अपने हरकतों से बात नहीं आते और सड़क किनारे ही दुकान लगाते हैं जिसके चलते यातायात बाधित हो जाती है।
नगर निगम द्वारा सड़क किनारे लाखों करोड़ रुपए खर्च कर सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है लेकिन सड़क के किनारे अक्सर ठेला और दुकान दाग कब्जा कर बैठे हैं। घंटाघर चौक के पास कई ऐसे मोबाइल दुकान है ठेला और दूध व्यवसायी और फूल बेचने वाले हैं जिनके चलते सड़क पर ही लोग वाहन खड़ी कर देते हैं। शहर के बुधवारी,घंटाघर, सुभाष चौक के अलावा कोसाबाड़ी मुख्य चौक पर सड़क किनारे दुकान लगाते देखा जा सकता है। लेकिन वही है एक तरफ कार्यवाही होती है वहीं दूसरी तरफ कुछ दिनों में फिर से लोग सक्रिय हो जाते हैं नगर निगम को चाहिए कि वह इस बार कड़ा कदम उठाकर कार्रवाई करे।