{"_id":"6926e4e332164d790e0ca60b","slug":"two-minors-are-threatening-with-weapons-in-their-hands-people-of-the-locality-are-in-panic-in-korba-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: दो नाबालिग हाथ में हथियार लेकर दे रहे धमकी, दहशत में बस्ती के लोग, किसी से नहीं डरने की दे रहे धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: दो नाबालिग हाथ में हथियार लेकर दे रहे धमकी, दहशत में बस्ती के लोग, किसी से नहीं डरने की दे रहे धमकी
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 26 Nov 2025 07:13 PM IST
सार
कोरबा कोतवाली थाना अंतर्गत बस्ती में दो नाबालिग हाथ में हथियार लेकर एक युवक को धमका रहे हैं जिनकी उम्र लगभग 11 और 13 साल है एक नाबालिग के हाथ में धारदारदार हथियार रखा हुआ था वही दूसरा नाबालिग हाथ में चाकू रखा हुआ था।
विज्ञापन
दो नाबालिग हथियार लेकर दे रहे धमकी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा कोतवाली थाना अंतर्गत बस्ती में दो नाबालिग हाथ में हथियार लेकर एक युवक को धमका रहे हैं जिनकी उम्र लगभग 11 और 13 साल है एक नाबालिग के हाथ में धारदारदार हथियार रखा हुआ था वही दूसरा नाबालिग हाथ में चाकू रखा हुआ दोनों एक युवक को धमका रहे थे उसे किसी चीज का कोई डर नहीं है वह सीधे चाकू घुसा देगा। युवक के साथ किसी पुराने बात को लेकर विवाद था जिसे लेकर दो नाबालिग हथियार लेकर घिरे हुए थे किसी ने इस विवाद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दे जो अब जमकर वायरल हो रहा है।
Trending Videos
जब हमने वायरल वीडियो के आधार पर बस्ती में संबंधित लोगों से बातचीत की इस दौरान जानकारी मिली कि दोनों स्कूल नहीं जाते आसपास इसी तरह उत्पात मचाते रहते हैं मारपीट और चोरी जैसी घटना में संलिप्त रहते हैं उनके परिजन भी इसे परेशान है बस्ती में दोनों के नाम से दहशत रहता है लोगों को डर बना रहता है कि कभी किसी के साथ या किसी बच्चे के साथ घटना को अंजाम न दे दे। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बार चोरी के मामले में नाबालिग पकड़ा जा चुका है उन्हें पुलिस का कोई डर भाई नहीं है उन्हें पता है कि वह नाबालिक है उन्हें कुछ नहीं होने वाला लोग उनसे डरते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इन दोनों का कोई स्थाई विकल्प निकाले कोई संस्था द्वारा मुख्य धारा या पढ़ाई लिखाई से जोड़ सके ताकि बच्चों का भविष्य आगे उज्जवल हो सके। बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज ठाकुर ने बताया कि नाबालिग बच्चों के अपराध से संबंधित कई मामले सामने आते हैं इसे लेकर उनके परिजनों और बच्चों को समझाया जाता है कि वह मुख्य धारा से जुड़े और पढ़ाई लिखाई करें किसी तरह के कोई अपराध में संलिप्त न हो इसे लेकर समय-समय पर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है।