{"_id":"69269284a2c21cec96100021","slug":"3-44-crore-compensation-scam-fir-against-secl-officials-including-khushal-and-rajesh-jaiswal-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"3.44 करोड़ मुआवजा घोटाला: खुशाल-राजेश जायसवाल समेत SECL अधिकारियों पर FIR, जांच में और नाम आ सकते हैं सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
3.44 करोड़ मुआवजा घोटाला: खुशाल-राजेश जायसवाल समेत SECL अधिकारियों पर FIR, जांच में और नाम आ सकते हैं सामने
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 26 Nov 2025 11:44 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
कोरबा में एसईसीएल और राजस्व विभाग के अधिकारियों की कथित मिलीभगत से हुए 3.44 करोड़ रुपये के मुआवजा घोटाले में खुशाल जायसवाल और राजेश जायसवाल के साथ एसईसीएल के जिम्मेदार अधिकारियों पर भी अपराध दर्ज किया गया है। मामले में जांच जारी है, जिसमें और भी कई लोगों के नाम आ सकते हैं। पिछले ही दिनों सीबीआई की एक टीम ने ग्राम मलगांव और रलिया पहुंचकर जांच पड़ताल को आगे बढ़ाया था।
Trending Videos
कई निजी लोगों के द्वारा एसईसीएल के अधिकारियों (पात्र संपत्ति के मालिक/उचित दावेदार का निर्धारण करने के लिए जिम्मेदार विभिन्न समितियों के अधिकारी) के साथ आपराधिक साजिश कर सरकारी खजाने से 9 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की शिकायतों के विवेकपूर्ण वेरिफिकेशन से एसीबी/सीबीआई को पता चला है कि खुशाल जायसवाल ने सरकारी जमीन पर बने घरों के लिए एक करोड़ साठ लाख रुपये से ज्यादा का मुआवजा लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिली जानकारी के मुताबिक मलगांव, अमगांव (अमगांव में अलग-अलग फेज) जैसे गांवों में मौजूद सरकारी जमीन या दूसरों की जमीन पर बने घरों के लिए सात से ज्यादा बार अपने या अपने परिवार के करीबी सदस्यों के नाम पर एक करोड़ 83 लाख से ज्यादा का मुआवजा लिया गया है।