{"_id":"692558cce428b6c1af08f0c6","slug":"worker-was-scorched-by-ohe-at-korba-railway-station-2025-11-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"लापरवाही से दर्दनाक हादसा: कोरबा रेलवे स्टेशन पर OHE की चपेट में आकर झुलसा मजदूर, हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लापरवाही से दर्दनाक हादसा: कोरबा रेलवे स्टेशन पर OHE की चपेट में आकर झुलसा मजदूर, हालत गंभीर
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:51 PM IST
सार
कोरबा रेलवे स्टेशन पर एक दुर्घटना हो रही। जहां वैन को पेंट कर रहे एक कर्मी ओएचई के करंट से झुलस गया। जिसे रेलवे आरपीएफ पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। लोकल पेटी ठेकेदार को ठेका दिया था। कोरबा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक के यार्ड पर दुर्घटना हुई है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां प्लेटफार्म नंबर एक के यार्ड में दुर्घटना राहत वैन पर पेंटिंग कर रहे एक मजदूर ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। हादसे के बाद घायल युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, रेलवे के सी एंड डब्ल्यू (कैरिज एंड वेगन) विभाग द्वारा दुर्घटना राहत वैन को पेंट कराने का काम पिछले एक सप्ताह से चल रहा था। इस काम का ठेका एक लोकल पेटी ठेकेदार को दिया गया था, जिसने यह कार्य स्टेशन के पास बस्ती में रहने वाले कुछ युवकों को सौंपा था। सोमवार शाम लगभग 4 बजे, जब मजदूर श्याम चौहान (उम्र लगभग 25 वर्ष) दुर्घटना राहत वैन पर पेंटिंग का काम कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि दुर्घटना राहत वैन पर काम के दौरान ओएचई लाइन पर विद्युत प्रवाह को सामान्यतः बंद कर दिया जाता है और काम खत्म होने के बाद ही इसे पुनः चालू किया जाता है। घटना के समय भी ऐसा ही हुआ। सभी मजदूर गाड़ी पर पेंटिंग और अन्य काम खत्म करके घर जाने की तैयारी में थे, तभी श्याम चौहान अचानक फिर से वैन के ऊपर चढ़ गए। इसी दौरान लाइन में विद्युत प्रवाह पुनः चालू कर दिया गया, जिसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गए। इस घटना ने रेलवे में सुरक्षा मानकों के पालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हादसे के बाद, घायल श्याम चौहान को जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि घायल मजदूर को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस तक की व्यवस्था नहीं हो पाई, जबकि रेलवे अस्पताल में एक नई एम्बुलेंस उपलब्ध है। एम्बुलेंस न मिलने पर घायल मजदूर को रेलवे आरपीएफ के विभागीय वाहन में अस्पताल के लिए रवाना किया गया।
रेलवे आरपीएफ पुलिस एस के शर्मा ने बताया कि घायल युवक का नाम श्याम चौहान है। उन्होंने बताया कि काम खत्म होने के बाद लाइन बंद कर दी जाती है, लेकिन घटना के दौरान लाइन चालू होने से यह हादसा हुआ। आरपीएफ इस मामले की आगे जांच कर रही है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।