यूपी के गोरखपुर स्थित कैंपियरगंज थानाक्षेत्र के भरोहियां ग्राम पंचायत में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने गांव में ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी भारी आक्रोश पैदा कर दिया। जौनपुर वृद्धाश्रम में रह रही शोभा देवी (65) की तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गई। लेकिन जब सुचना उनके बड़े बेटे को दी गई तो उसने मां का शव घर लाने से मना कर दिया। कारण बताया, घर में बेटे की शादी है, लाश आई तो अपशकुन हो जाएगा। उसने यहां तक कह दिया कि शव को चार दिन फ्रीजर में रख दिया जाए, शादी के बाद आकर दाह संस्कार कर देगा।
बेटे की बात खौला सकती है खून: शादी में अपशकुन बोल ठुकराया मां का शव, गांववालों ने दफनाया तो पति फूट-फूटकर रोया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोरखपुर
Published by: विकास कुमार
Updated Tue, 25 Nov 2025 05:30 PM IST
सार
भुआल गुप्ता और उनकी पत्नी पिछले कई महीनों से जौनपुर के वृद्धाश्रम में रह रहे थे। बड़े बेटे ने घर से निकाल दिया था। संस्था के लोगों ने इलाज, रहने और खाने की व्यवस्था की थी।
विज्ञापन