{"_id":"69256ceabe4b38c96703e3e5","slug":"police-dashed-the-hopes-of-smugglers-smuggling-cattle-under-the-guise-of-tomatoes-and-carrots-the-accused-fled-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"जशपुर: तस्करों की उम्मीदों पर पुलिस ने फेरा पानी, टमाटर कैरेट की आड़ में मवेशियों की तस्करी,आरोपी मौके से फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जशपुर: तस्करों की उम्मीदों पर पुलिस ने फेरा पानी, टमाटर कैरेट की आड़ में मवेशियों की तस्करी,आरोपी मौके से फरार
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:32 PM IST
सार
जशपुर में फरसाबहार थाना क्षेत्र के पमशाला मोड़ पर तड़के करीब 4 बजे पुलिस गश्त टीम ने मवेशी तस्करी के एक गिरोह की नई चाल पर पानी फेर दिया। टमाटर से भरे पिकअप वाहन पर शक होने पर पुलिस ने रुकने का संकेत दिया।
विज्ञापन
मवेशियों की तस्करी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जशपुर में फरसाबहार थाना क्षेत्र के पमशाला मोड़ पर तड़के करीब 4 बजे पुलिस गश्त टीम ने मवेशी तस्करी के एक गिरोह की नई चाल पर पानी फेर दिया। टमाटर से भरे पिकअप वाहन पर शक होने पर पुलिस ने रुकने का संकेत दिया, लेकिन चालक वाहन को तेज़ी से भगाने लगा। थोड़ी दूरी पर ही पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खेत में जा घुसा।
Trending Videos
अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और तस्कर मौके से फरार हो गए, लेकिन वाहन की तलाशी ने पूरी साजिश उजागर कर दी। पिकअप पर ऊपर टमाटर के कैरेट रखे गए थे और नीचे आधा दर्जन से अधिक बछिया और उम्रदराज़ मवेशी ठूंसकर भरे थे। इन्हें ओडिशा में खपाने की तैयारी थी और तस्कर खुद को टमाटर व्यापारी दिखाकर बच निकलने का प्रयास कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार यह तस्करी का नया तरीका है, लेकिन क्राइम किलर एसएसपी शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में चल रहे ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के सामने तस्करों की हर तरकीब फेल हो रही है। जिले की सीमाओं पर लगातार बढ़ी चौकसी मवेशी तस्करों पर सीधा नकेल कस रही है। एसएसपी सिंह ने स्पष्ट कहा है कि जशपुर में मवेशी तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस तंत्र हर संदिग्ध वाहन पर कड़ी नज़र रखे हुए है। तस्कर चाहे कितनी भी चतुराई दिखाएं, कानून के हाथों से बचना अब असंभव है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय हैं और आस-पास के इलाकों में लगातार दबिश दी जा रही है। जब्त मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है।