{"_id":"6926d1f0a1f533b7ff0d07f0","slug":"kabirdham-police-take-major-action-three-constables-dismissed-for-indiscipline-after-drinking-alcohol-while-on-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"कबीरधाम पुलिस का बड़ा एक्शन: ड्यूटी के दौरान शराब पीकर अनुशासनहीनता करने वाले तीन आरक्षक बर्खास्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कबीरधाम पुलिस का बड़ा एक्शन: ड्यूटी के दौरान शराब पीकर अनुशासनहीनता करने वाले तीन आरक्षक बर्खास्त
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 26 Nov 2025 03:47 PM IST
सार
कबीरधाम एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने ड्यूटी के दौरान बार-बार शराब पीकर अनुशासनहीनता करने वाले तीन आरक्षक को बर्खास्त कर दिया है।
विज्ञापन
तीन आरक्षक बर्खास्त
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कबीरधाम एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने ड्यूटी के दौरान बार-बार शराब पीकर अनुशासनहीनता करने वाले तीन आरक्षक को बर्खास्त कर दिया है। विभागीय जांच में यह पाया गया कि तीनों आरक्षक का आचरण पुलिस विभाग की गरिमा, अनुशासन और जनता के प्रति जवाबदेही के विपरीत था। आरक्षक 52 अनिल मिरज द्वारा बार-बार बिना किसी सूचना के लंबे समय तक अनुपस्थित रहना, नोटिस तामील के दौरान लापरवाही, मोटर वारंट गुम करना, पूर्व में 22 दंड मिलना व कुल 334 दिवस की अनाधिकृत अनुपस्थित रहा है।
Trending Videos
आरक्षक 517 आदित्य तिवारी द्वारा बंदी पेशी जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण ड्यूटी के दौरान शराब सेवन कर न्यायालय परिसर के बाहर ही नशे में सो जाना, ड्यूटी छोड़कर फरार हो जाना व 91 दिवस अनुपस्थित रहना अत्यंत गंभीर कदाचार है। इसी प्रकार आरक्षक चालक 272 राजेश उपाध्याय द्वारा एसपी कार्यालय में आमद देते समय नशे में पहुंचना, गणवेश में अव्यवस्था, अनर्गल वार्तालाप व कार्यालयकर्मी के साथ वाद-विवाद कर पुलिस रेगुलेशन का उल्लंघन किया है। इस प्रकार तीनों पुलिसकर्मी के आचरण ने विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में तीनों को सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की गई। एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग में नशाखोरी, अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो कर्मचारी अपने आचरण में सुधार नहीं करेगा व पुलिस की साख को धूमिल करेगा, उसके खिलाफ इसी प्रकार की कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।