सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Kabirdham News ›   Smart class facility in 50 government schools of the district Deputy CM inaugurated it in 9 schools today in

कबीरधाम : जिले के 50 सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लास की सुविधा, आज 9 स्कूलों में डिप्टी सीएम ने किया शुभारंभ

अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम Published by: Digvijay Singh Updated Mon, 24 Nov 2025 07:54 PM IST
सार

कबीरधाम जिले के स्कूलों में डिजिटलीकरण की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए स्थानीय विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आज सोमवार को ग्राम सिल्हाटी के हायर सेकेंडरी स्कूल से सहसपुर लोहारा ब्लॉक अंतर्गत संचालित 9 शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास सुविधा का शुभारंभ किया।

विज्ञापन
Smart class facility in 50 government schools of the district  Deputy CM inaugurated it in 9 schools today in
डिप्टी सीएम व अन्य - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कबीरधाम जिले के स्कूलों में डिजिटलीकरण की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए स्थानीय विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आज सोमवार को ग्राम सिल्हाटी के हायर सेकेंडरी स्कूल से सहसपुर लोहारा ब्लॉक अंतर्गत संचालित 9 शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास सुविधा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक के सभी 9 स्कूल में वर्चुअल माध्यम से सीधे जुड़े रहे। इसमें ग्राम सोनझरी, रक्से, सिल्हाटी, सहसपुर लोहारा, सुरजपुरा वन, कोयलारी, छिरबांधा, खोलवा, राम्हेपुर के स्कूल शामिल है। 

Trending Videos


जिले में सीएसआर मद से कुल 50 स्कूल में स्मार्ट क्लास स्थापित करने की योजना है, अन्य स्कूलों में भी यह पहल शुरू की जा चुकी है। इससे जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता, तकनीकी पहुंच और विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। इस पहल के तहत कवर्धा ब्लॉक में यह सुविधा का शुभारंभ पहले ही किया जा चुका है, जिसके बाद अब सहसपुर लोहारा क्षेत्र में भी डिजिटल शिक्षा का विस्तार गति पकड़ चुका है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस दौरान विजय शर्मा ने सड़क से स्कूल तक पहुंचने के लिए सीसी रोड निर्माण की घोषणा की। उन्होंने विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास के लाभ बता को बताया। इससे वे आधुनिक तकनीक का उपयोग कर पढ़ाई को अधिक प्रभावी और रोचक बना सकते हैं। विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक अपने अनुभव साझा किए। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी कल्पना शक्ति को हमेशा सक्रिय और प्रबल रखें। स्मार्ट क्लास के माध्यम से भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भूगोल जैसे विषयों में जटिल अवधारणाओं को सरलता से समझा जा सकेगा, विशेषकर सौर मंडल, संरचनात्मक प्रक्रियाओं और वैज्ञानिक विषयों को समझने में आसानी होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed