{"_id":"69249147303994668a0d022a","slug":"deputy-cm-vijay-sharma-suspended-patwari-rajesh-sharma-in-kabirdham-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kabirdham News: डिप्टी सीएम ने सुनी किसानों की शिकायत, पटवारी राजेश शर्मा को किया मौके पर सस्पेंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kabirdham News: डिप्टी सीएम ने सुनी किसानों की शिकायत, पटवारी राजेश शर्मा को किया मौके पर सस्पेंड
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: राहुल तिवारी
Updated Mon, 24 Nov 2025 10:40 PM IST
सार
कबीरधाम में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सहसपुर लोहारा में किसानों से सीधे मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनीं। किसानों ने पटवारी राजेश शर्मा पर कार्यों में देरी का आरोप लगाया, जिस पर डिप्टी सीएम ने उसे मौके पर ही निलंबित कर दिया।
विज्ञापन
किसानों की समस्याएं सुनते डिप्टी सीएम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कबीरधाम में सोमवार को डिप्टी सीएम विजय शर्मा सहसपुर लोहारा प्रवास के दौरान तहसील कार्यालय पहुंचे। वहां किसानों को देखकर उन्होंने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और जमीन पर बैठकर किसानों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं। किसानों ने बताया कि हल्का नंबर 15 ग्राम कुरूवा के पटवारी राजेश शर्मा विभिन्न राजस्व कार्यों में टालमटोल और अनाधिकृत विलंब करते हैं।
Trending Videos
विजय शर्मा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पटवारी राजेश शर्मा को मौके पर ही निलंबित करने का आदेश दिया। अधिकारियों ने आदेश का पालन करते हुए सस्पेंशन आदेश जारी किया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय सहसपुर लोहारा (निर्वाचन शाखा) निर्धारित किया गया है। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिप्टी सीएम ने धान खरीदी और राजस्व कार्यों की स्थिति की जानकारी ली तथा स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी स्तर पर परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी कर्मचारी द्वारा लापरवाही या देरी पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम और तहसीलदार को पूरे क्षेत्र की निगरानी और किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए।