{"_id":"691f0b273626186814046f60","slug":"kabirdham-minor-misdeed-in-kabirdham-accused-arrested-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kabirdham: कबीरधाम में नाबालिग से दुष्कर्म... धमकाकर पिछले एक साल से युवक कर रहा था दरिंदगी; आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kabirdham: कबीरधाम में नाबालिग से दुष्कर्म... धमकाकर पिछले एक साल से युवक कर रहा था दरिंदगी; आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 20 Nov 2025 06:13 PM IST
सार
पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सोहेल खान के खिलाफ केस दर्ज कर किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
जिले में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, थाना सिटी कोतवाली, कवर्धा क्षेत्र में एक नाबालिक बालिका ने अपने परिजनों के साथ आकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया कि 21 वर्षीय सोहेल खान वर्ष 2024 से लगातार बालिका के फोटो/वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म कर रहा था। 19 नवंबर को आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सोहेल खान के खिलाफ केस दर्ज कर किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद, आरोपी को न्यायिक रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया गया। कबीरधाम पुलिस ने इस मामले में अपनी तत्परता और प्रभावशीलता का परिचय दिया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे गंभीर अपराधों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाने के उनके प्रयास निरंतर जारी हैं।