{"_id":"691b4e65d445ab69cf03fe1f","slug":"brother-killed-his-brother-with-axe-in-family-dispute-in-kabirdham-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kabirdham news: खाना रखने की बात पर भाईयों में विवाद, छोटे ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kabirdham news: खाना रखने की बात पर भाईयों में विवाद, छोटे ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से की हत्या
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: राहुल तिवारी
Updated Mon, 17 Nov 2025 10:03 PM IST
सार
कबीरधाम के रामनगर में पारिवारिक विवाद के दौरान श्रवण बंजारे ने कुल्हाड़ी से हमले में अपने भाई विनोद बंजारे की हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
कबीरधाम में छोटे ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से की हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कबीरधाम में सोमवार देर शाम को कवर्धा थाना में हत्या का मामला सामने आया है, जहां पारिवारिक विवाद के दौरान हत्या कर दी गई है। डीएसपी केके चंद्राकर ने बताया कि मृतक का नाम विनोद बंजारे पिता स्वर्गीय मेलाराम (38 वर्ष) निवासी रामनगर है।
Trending Videos
प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतक व आरोपी आपस में सगे भाई हैं। घर में खाना रखने की बात को लेकर दोनों भाई के बीच विवाद बढ़ गया। इस दौरान आरोपी श्रवण बंजारे उम्र 26 निवासी रामनगर ने गुस्सा में आकर कुल्हाड़ी से मृतक के गर्दन के नीचे वार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना में विनोद बंजारे को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सूचना प्राप्त होते ही थाना कवर्धा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई। शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए जिला अस्पताल कवर्धा भेजा जा रहा है। आरोपी श्रावण बंजारे को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।