{"_id":"652f615391ed7e94b00022f6","slug":"chhattisgarh-assembly-2023-second-list-of-candidates-for-chhattisgarh-congress-will-be-released-soon-today-2023-10-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CG Election 2023: टीएस सिंहदेव बोले- जल्द जारी होगी कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, दिल्ली में CEC बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG Election 2023: टीएस सिंहदेव बोले- जल्द जारी होगी कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, दिल्ली में CEC बैठक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छत्तीसगढ़
Published by: अनुज कुमार
Updated Wed, 18 Oct 2023 10:09 AM IST
सार
दिल्ली में कांग्रेस की सीईसी की बैठक में जल्द ही छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी होगी। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक दिल्ली में हो रही है।
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक दिल्ली में हो रही है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में हो रहे चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट पर मंथन हो रहा है। दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक हो रही है।
Trending Videos
रिपोर्ट के मुताबिक, मीडिया से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि कल बैठक हुई थी। आज-कल में छत्तीसगढ़ की अगली सूची जारी कर दी जाएगी। आज कांग्रेस की सीईसी की बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर चर्चा होगी। सीईसी की बैठक से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस बात को लेकर आश्वस्त दिखे कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH दिल्ली: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा, "कल बैठक हुई थी, आज-कल में छत्तीसगढ़ की सूची(अगली) आ जाएगी। आज कांग्रेस की CEC बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर चर्चा होगी।" pic.twitter.com/wSqT59wpHT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2023
बता दें कि कांग्रेस ने नवरात्र के पहले दिन ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी थी। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। इस लिस्ट में सीएम भूपेश बघेल पाटन से, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अंबिकापुर से चुनाव लड़ेंगे।
यहां देखें कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट-
1. अंबिकापुर से त्रिभुनेश्वर शरण सिंहदेव, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
2. सीतापुर से अमरजीत भगत, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
3. खरसिया से उमेश पटेल, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
4. कोरबा से जयसिंह अग्रवाल, वर्तमान विधायक
5. सक्ति से डॉ. चरण दास महंत, वर्तमान स्पीकर
6. आरंग से डॉ. शिवकुमार डहरिया, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
7. डोंडीलोहारा से अनिला भेंड़िया, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
8. पाटन से भूपेश बघेल, सीएम
9. दुर्ग ग्रामीण ताम्रध्वज साहू, गृहमंत्री
10. साजा से रविंद्र चौबे, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
11. नवागढ़ से गुरु रुद्र कुमार, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
12. पंडरिया से नीलकंठ चंद्रवंशी
13. कवर्धा से मोहम्मद अकबर, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
14. खैरागढ़ से यशोदा वर्मा
15. डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल
16. राजनांदगांव से गिरीश देवांगन
17. डोंगरगांव से दिलेश्वर साहू
18. खुज्जी से भोलाराम साहू
19. मोहला-मानपुर से इंद्रशाह मंडावी
20. अंतागढ़ से रूप सिंह पोटाई
21. भानुप्रतापपुर से सावित्री मांडवी
22. कांकेर से शंकर ध्रुव
23. केशकाल से संतराम नेताम
24. कोंडागांव से मोहनलाल मरकाम
25. नारायणपुर से चंदन कश्यप
26. बस्तर से लखेश्वर बघेल
27. चित्रकोट से दीपक बैज, वर्तमान पीसीसी चीफ
28. दंतेवाड़ा से छविंद्र कर्मा
29. बीजापुर से विक्रम मंडावी
30. कोंटा से कवासी लखमा, वर्तमान कैबिनेट मंत्री