{"_id":"67c57d304c9858278308349f","slug":"chhattisgarh-budget-2025-decision-to-abolish-12-cess-for-stamp-duty-on-transfer-of-immovable-property-2025-03-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh Budget 2025: अचल संपत्ति के अंतरण पर स्टांप ड्यूटी के लिये 12 फीसदी सेस खत्म करने का फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh Budget 2025: अचल संपत्ति के अंतरण पर स्टांप ड्यूटी के लिये 12 फीसदी सेस खत्म करने का फैसला
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Mon, 03 Mar 2025 03:28 PM IST
सार
इस बजट में अचल संपत्ति के अंतरण पर स्टांप ड्यूटी के लिये 12 फीसदी सेस खत्म करने का फैसला किया गया है। पटवारियों को संसाधन भत्ता दिया जायेगा।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय सरकार का दूसरा बजट वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया। ओपी चौधरी ने 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ का बजट पेश किया, जो पिछले साल की तुलना 12 प्रतिशत ज्यादा है। इस बजट में अचल संपत्ति के अंतरण पर स्टांप ड्यूटी के लिये 12 फीसदी सेस खत्म करने का फैसला किया गया है। पटवारियों को संसाधन भत्ता दिया जायेगा। इसकी घोषणा वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में की है।
Trending Videos
पत्रकारों के लिये बजट में प्रावधान किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार सम्मान निधि की राशि हुई दोगुनी। 10 हजार से 20 हजार करने की घोषणा। पत्रकारों के एक्सपोजर विजिट के लिए एक करोड़ रुपये का बजट प्रावधान। रायपुर प्रेस क्लब के रिनोवेशन के लिए एक करोड़ का बजट।
विज्ञापन
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में छत्तीसगढ़ में पेंशन फंड बढ़ेगा, बस्तर में दो नये थानों का निर्माण होगा, पेंशन फंड के लिये 456 करोड़ रुपये का प्रावधान, छत्तीसगढ़ का व्यय 1.38 लाख करोड़,नैनो यूरिया और डीएपी को होगा गठन, डेयरी विकास के लिये 90 करोड़ का प्रावधान, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल एक रुपये सस्ता, पेट्रोल के वैट में एक रुपये की होगी कमी।