सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   Five major protests over dilapidated roads tenders worth crores but still the situation remains the same in Ko

कोरबा: जर्जर सड़क को लेकर पांच बड़े आंदोलन, करोड़ो के टेंडर लेकिन आज भी जस की तस, युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: Digvijay Singh Updated Fri, 21 Nov 2025 01:08 PM IST
सार

कोरबा नगर निगम क्षेत्र में 9 तारीख से सड़क की खस्ताहाल को लेकर कांग्रेस के द्वारा गौ माता चौक, रविशंकर दादर रोड,बलगी,रिसदी चौक,बालको में अब तक पांच बड़े आंदोलन किया जा चुके हैं लेकिन अबतक संबंधित विभाग के द्वारा किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

विज्ञापन
Five major protests over dilapidated roads tenders worth crores but still the situation remains the same in Ko
जर्जर सड़क को लेकर प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरबा नगर निगम क्षेत्र में 9 तारीख से सड़क की खस्ताहाल को लेकर कांग्रेस के द्वारा गौ माता चौक, रविशंकर दादर रोड,बलगी,रिसदी चौक,बालको में अब तक पांच बड़े आंदोलन किया जा चुके हैं लेकिन अबतक संबंधित विभाग के द्वारा किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है लोग आक्रोशित नजर आ रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र के रिस्दी चौक में जर्जर सड़क को लेकर स्थानीय लोगों के गुस्से का आगाज युवा कांग्रेस ने नेतृत्व किया। पीसीसी सचिव विकास सिंह जिला युवा कांग्रेस कोरबा (शहर) के नेतृत्व में रिस्दी से बालको जाने वाली सड़क की खस्ताहाल स्थिति के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। सड़क पर जगह–जगह बड़े गड्ढों के कारण आवागमन बेहद जोखिमभरा हो चुका है, जिससे स्थानीय लोग लगातार परेशान हैं और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

Trending Videos


स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे कई बार जिला प्रशासन और निगम प्रशासन को अपनी परेशानी से अवगत करा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक सड़क मरम्मत का कोई काम शुरू नहीं किया गया। इसी लापरवाही के खिलाफ आज युवा कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को “नींद से जगाने” की कोशिश की और जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों की माने तो यह प्रदर्शन पहली बार नहीं है अगर गिनती में करें तो 10 से अधिक बार हो चुका है बरसात हो गर्मी हो या फिर ठंड का मौसम 12 माह इस मार्ग पर जर्जर सड़क धूल से लोग परेशान हैं कई लोग बीमार से ग्रसित हो रहे हैं।  
विज्ञापन
विज्ञापन


इस मार्ग पर भारी वाहनों का भी दबाव काफी ज्यादा है लेकिन उसके बावजूद भी किसी तरह का ध्यान आकर्षित संबंधित विभाग को नहीं है। इस मार्ग पर कई बार स्कूली बच्चों से भरी बस एम्बुलेंस और कई वाहन जर्जर सड़क में फंस चुके हैं। मीडिया से बातचीत में पीसीसी सचिव विकास सिंह ने कहा कि “कोरबा की अधिकतर सड़कें बदहाल हो चुकी हैं, लेकिन जिला प्रशासन और निगम प्रशासन जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है। युवा कांग्रेस सड़कों की लड़ाई लगातार और मजबूती से जारी रखेगी।”

कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष नाथूलाल यादव ने कहा कि यह आंदोलन लगातार जारी है और यह चौथा चरण है। इससे पहले गौ माता चौक, बलगीखार और दादर में भी सड़क समस्या को लेकर विरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि “हम लगातार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की चुप्पी समझ से परे है। जनहित के मुद्दों पर हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।” नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने कहा नगर निगम क्षेत्र में अगर बात करें सड़क को लेकर तो बद से बत्तर करोड रुपए के टेंडर होने के बावजूद भी सड़क की गुणवत्ता पर किसी तरह का कोई निगरानी नहीं होती कमीशन खोली के चलते सड़क भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रहे हैं। युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। और यह आंदोलन अभी लगातार जारी रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed