{"_id":"691fece8d71979afa20e0723","slug":"korba-district-administration-strict-on-illegal-storage-transportation-and-sale-of-paddy-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba: अवैध धान के भंडारण, परिवहन, विक्रय पर जिला प्रशासन सख्त; पाली के निरधी में 20 क्विंटल अवैध धान जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba: अवैध धान के भंडारण, परिवहन, विक्रय पर जिला प्रशासन सख्त; पाली के निरधी में 20 क्विंटल अवैध धान जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 21 Nov 2025 10:09 AM IST
सार
कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में शुक्रवार की सुबह विकासखंड पाली के ग्राम निरधी में कार्रवाई की गई। नायब तहसीलदार पाली सुजीत कुमार पाटले, राजस्व निरीक्षक, अंजली पैकरा द्वारा अवैध रूप से भंडारित 20 क्विंटल धान को मौके पर जब्त किया गया।
विज्ञापन
Korba News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खरीफ वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुसार समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से धान उपार्जन कार्य तेजी से जारी है। इसी के साथ अवैध धान विक्रय और परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
इसी क्रम में कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में शुक्रवार की सुबह विकासखंड पाली के ग्राम निरधी में कार्रवाई की गई। नायब तहसीलदार पाली सुजीत कुमार पाटले, राजस्व निरीक्षक, अंजली पैकरा द्वारा अवैध रूप से भंडारित 20 क्विंटल धान को मौके पर जब्त किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण द्वारा भंडारित धान के सम्बंध में किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर उक्त धान को राजस्व विभाग ने अपने कब्जे में लेते हुए कोटवार पोड़ी की अभिरक्षा में पंचायत भवन पोड़ी में सुरक्षित रखा गया है। प्रशासन द्वारा अवैध धान के परिवहन, भंडारण एवं विक्रय पर इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।