{"_id":"691f019bd05a525fdc04b1ba","slug":"accident-at-cseb-plant-dam-embankment-breaches-water-enters-plant-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"CSEB प्लांट में हादसा: डैम का तटबंध टूटने से प्लांट में घुसा पानी, उत्पादन ठप; कर्मियों ने भागकर बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CSEB प्लांट में हादसा: डैम का तटबंध टूटने से प्लांट में घुसा पानी, उत्पादन ठप; कर्मियों ने भागकर बचाई जान
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 20 Nov 2025 05:25 PM IST
सार
पूरे घटनाक्रम को प्लांट प्रबंधन की लापरवाही बताया जा रहा है, डैम में पहले से दरार थी, जिसके संबंध में कर्मचारियों ने अधिकारियों को अवगत था, लेकिन अधिकारियों ने समय रहते खामी को दुरुस्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।
विज्ञापन
तटबंध टूटने से घुसा पानी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दर्री स्थित सीएसईबी प्लांट में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बड़ा हादसा हो गया। स्टाप डैम का तटबंध टूटने से पॉवर प्लांट के अंदर पानी घुस गया, जिससे प्रोडक्शन ठप पड़ गया। प्लांट में पानी भरता देख वहां काम कर रहे कर्मचारी जान बचाकर भागे।
Trending Videos
स्टाप डैम का तटबंध टूटने से बड़ी मात्रा में पानी पॉवर प्लांट के अंदर जा घुस गया. इस दौरान प्लांट के अंदर मैजूद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई, कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं प्लांट की मशीनों में पानी घुस जाने से प्रोडक्शन ठप पड़ गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरे घटनाक्रम को प्लांट प्रबंधन की लापरवाही बताया जा रहा है, डैम में पहले से दरार थी, जिसके संबंध में कर्मचारियों ने अधिकारियों को अवगत था, लेकिन अधिकारियों ने समय रहते खामी को दुरुस्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, जिसकी वजह से आज का हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि अचानक से यह घटना सामने हुई और एकाएक प्लांट के अंदर पानी घुसने लगा। मौजूद कर्मचारियों को समझ नहीं आ रहा था कि इतना पानी आखिर कहां से आ रहा है फिर थोड़ी देर बाद मंजर बदल गया और देखते ही देखते प्लांट के अंदर पानी का स्तर बढ़ने लगा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को बंद कर दिया गया, इसके अलावा प्लांट के बाईपास मार्ग को भी लोगों की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
घटना के बाद प्लांट में घुसे पानी को निकालने का काम किया जा रहा है, वहीं तटबंध को बनाने के लिए अधिकारी-कर्मचारी जुटे हुए हैं, इस हादसे से प्लांट को हुे नुकसान का आकलन समय आने पर किया जाएगा, लेकिन प्लांट का ठप हुआ विद्युत उत्पादन कब से शुरू हो पाएगा, इसका भी जवाब जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं।