{"_id":"6915a96d2cb2d0f9020024b1","slug":"chhattisgarh-reaches-china-state-s-largest-copper-export-consignment-departs-from-nava-raipur-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"चीन तक पहुंचा छत्तीसगढ़: नवा रायपुर से रवाना हुआ राज्य का सबसे बड़ा कॉपर निर्यात कंसाइनमेंट,सीएम ने कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चीन तक पहुंचा छत्तीसगढ़: नवा रायपुर से रवाना हुआ राज्य का सबसे बड़ा कॉपर निर्यात कंसाइनमेंट,सीएम ने कही ये बात
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Thu, 13 Nov 2025 03:26 PM IST
सार
छत्तीसगढ़ ने अपने औद्योगिक विकास के साथ अब वैश्विक व्यापार की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। नवा रायपुर स्थित मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (MMLP) से राज्य का अब तक का सबसे बड़ा निर्यात कंसाइनमेंट चीन के लिए रवाना किया गया है।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ ने अपने औद्योगिक विकास के साथ अब वैश्विक व्यापार की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। नवा रायपुर स्थित मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (MMLP) से राज्य का अब तक का सबसे बड़ा निर्यात कंसाइनमेंट चीन के लिए रवाना किया गया है। यह खेप 12 हजार मीट्रिक टन कॉपर कॉन्सन्ट्रेट का है, जिसमें पहली खेप 2 हजार 200 मीट्रिक टन की 11 नवम्बर को विशाखापट्टनम पोर्ट के लिए भेजी गई। वहाँ से इसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुँचाया जाएगा।
उद्योग विभाग द्वारा विकसित यह अत्याधुनिक मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क, मध्य भारत के औद्योगिक विकास का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। यहाँ रेल कनेक्टिविटी, कार्गो हैंडलिंग सिस्टम और मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन की सुविधाओं से राज्य के उद्योगों को अब सीधे वैश्विक बाजारों तक पहुँच सुलभ हो रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस उपलब्धि ने छत्तीसगढ़ को पारंपरिक खनिज-आधारित अर्थव्यवस्था से लॉजिस्टिक्स और निर्यात केंद्रित अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर कर दिया है। अत्याधुनिक अधोसंरचना और बेहतर कनेक्टिविटी के चलते राज्य मध्य भारत का लॉजिस्टिक्स पावरहाउस बन रहा है।
राज्य सरकार ने इस दिशा में ‘छत्तीसगढ़ राज्य लॉजिस्टिक्स नीति 2025’ लागू की है, जिसका लक्ष्य वर्ष 2047 तक छत्तीसगढ़ को देश का अग्रणी लॉजिस्टिक्स हब बनाना है। इस नीति में मल्टीमॉडल ढांचा विकास, लागत में कमी, निर्यात संवर्द्धन और रोजगार सृजन पर विशेष बल दिया गया है। साथ ही, लॉजिस्टिक्स पार्क, वेयरहाउसिंग और कोल्ड स्टोरेज परियोजनाओं के लिए आकर्षक प्रोत्साहन भी दिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहा कि नवा रायपुर मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क से राज्य के सबसे बड़े कॉपर निर्यात का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह इस दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि हम छत्तीसगढ़ को लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक शक्ति के रूप में विकसित करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि नई लॉजिस्टिक्स नीति के तहत राज्य सरकार का फोकस कनेक्टिविटी सुधार, निजी निवेश को बढ़ावा देने और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीतिगत सुधार और रणनीतिक अवसंरचना के समन्वय से छत्तीसगढ़ अब वैश्विक वैल्यू चेन से जुड़ते हुए लॉजिस्टिक्स आधारित विकास के नए युग की ओर बढ़ रहा है।
Trending Videos
उद्योग विभाग द्वारा विकसित यह अत्याधुनिक मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क, मध्य भारत के औद्योगिक विकास का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। यहाँ रेल कनेक्टिविटी, कार्गो हैंडलिंग सिस्टम और मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन की सुविधाओं से राज्य के उद्योगों को अब सीधे वैश्विक बाजारों तक पहुँच सुलभ हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेषज्ञों का कहना है कि इस उपलब्धि ने छत्तीसगढ़ को पारंपरिक खनिज-आधारित अर्थव्यवस्था से लॉजिस्टिक्स और निर्यात केंद्रित अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर कर दिया है। अत्याधुनिक अधोसंरचना और बेहतर कनेक्टिविटी के चलते राज्य मध्य भारत का लॉजिस्टिक्स पावरहाउस बन रहा है।
राज्य सरकार ने इस दिशा में ‘छत्तीसगढ़ राज्य लॉजिस्टिक्स नीति 2025’ लागू की है, जिसका लक्ष्य वर्ष 2047 तक छत्तीसगढ़ को देश का अग्रणी लॉजिस्टिक्स हब बनाना है। इस नीति में मल्टीमॉडल ढांचा विकास, लागत में कमी, निर्यात संवर्द्धन और रोजगार सृजन पर विशेष बल दिया गया है। साथ ही, लॉजिस्टिक्स पार्क, वेयरहाउसिंग और कोल्ड स्टोरेज परियोजनाओं के लिए आकर्षक प्रोत्साहन भी दिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहा कि नवा रायपुर मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क से राज्य के सबसे बड़े कॉपर निर्यात का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह इस दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि हम छत्तीसगढ़ को लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक शक्ति के रूप में विकसित करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि नई लॉजिस्टिक्स नीति के तहत राज्य सरकार का फोकस कनेक्टिविटी सुधार, निजी निवेश को बढ़ावा देने और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीतिगत सुधार और रणनीतिक अवसंरचना के समन्वय से छत्तीसगढ़ अब वैश्विक वैल्यू चेन से जुड़ते हुए लॉजिस्टिक्स आधारित विकास के नए युग की ओर बढ़ रहा है।