{"_id":"6819f8bddf67ded4760f5d5c","slug":"chief-municipal-officer-suspended-for-showing-indifference-in-departmental-work-in-cg-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: नगरीय प्रशासन की बड़ी कार्रवाई; विभागीय कार्यों में उदासीनता बरतने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: नगरीय प्रशासन की बड़ी कार्रवाई; विभागीय कार्यों में उदासीनता बरतने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Tue, 06 May 2025 05:27 PM IST
विज्ञापन
सार
Raipur News: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विभागीय कार्यों में रुचि नहीं लेने के कारण बड़ी कार्रवाई की है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
Raipur News: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विभागीय कार्यों में रुचि नहीं लेने के कारण बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने विभागीय कार्यों में रुचि नहीं लेने के कारण दुर्ग जिले के भिंभौरी नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
विभागीय क्षेत्रीय संयुक्त संचालक कार्यालय दुर्ग से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में श्री श्रीनिवास द्विवेदी का मुख्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त संचालक कार्यालय, दुर्ग नियत किया गया है। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
विज्ञापन
Trending Videos
विभागीय क्षेत्रीय संयुक्त संचालक कार्यालय दुर्ग से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में श्री श्रीनिवास द्विवेदी का मुख्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त संचालक कार्यालय, दुर्ग नियत किया गया है। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन