{"_id":"62e5afb12e940b093d4a9dbd","slug":"cji-nv-ramana-to-address-hnlu-convocation-ceremony","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: एचएनएलयू दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे सीजेआई, सीएम भी रहेंगे मौजूद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: एचएनएलयू दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे सीजेआई, सीएम भी रहेंगे मौजूद
पीटीआई,रायपुर
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 31 Jul 2022 03:54 AM IST
विज्ञापन
सार
Chhattisgarh news: विश्वविद्यालय के अधिकारी ने कहा कि सीजेआई (NV Ramana) दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर और एचएनएलयू के आगंतुक समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

CJI NV Ramana
- फोटो : ANI
विस्तार
भारत के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना (NV Ramana) 31 जुलाई को हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एचएनएलयू) के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होंगे। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी।
विज्ञापन

Trending Videos
विश्वविद्यालय के अधिकारी ने कहा कि सीजेआई दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर और एचएनएलयू के आगंतुक समारोह की अध्यक्षता करेंगे, जबकि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और एचएनएलयू के चांसलर न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी डिग्री प्रदान करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि बीए एलएलबी (ऑनर्स) (2015-2020 का बैच) से 160 छात्र, बीए एलएलबी (ऑनर्स) (2016-2021) से 147, एलएलएम (2019 2020) से 49 और एलएलएम (2020-) से 61 छात्र हैं। 2021) को डिग्री मिलेगी, जबकि चार छात्रों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 23 छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।