सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   CM sai comes forward to help disabled athletes, listens to public grievances, encourages talents in Raipur

Raipur: दिव्यांग खिलाड़ी की मदद को आगे आए सीएम, जनदर्शन में सुन रहे जनता की समस्याएं, प्रोत्साहित की प्रतिभाएं

अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर Published by: अमन कोशले Updated Thu, 13 Nov 2025 03:29 PM IST
सार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज गुरुवार को अपने निवास में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में संवेदनशीलता और सराहनीय पहल का उदाहरण प्रस्तुत किया।

विज्ञापन
CM sai comes forward to help disabled athletes, listens to public grievances, encourages talents in Raipur
सीएम विष्णुदेव साय जनदर्शन में सुन रहे जनता की समस्याएं - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज गुरुवार को अपने निवास में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में संवेदनशीलता और सराहनीय पहल का उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रायपुर जिले के अभनपुर निवासी दिव्यांग रग्बी खिलाड़ी पिंटू राम साहू की सहायता के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने तत्काल निर्णय लेते हुए 90 हजार रुपए का आर्थिक अनुदान स्वीकृत किया। यह राशि चेक के माध्यम से सीधे खिलाड़ी को प्रदान की गई।
Trending Videos


पिंटू राम साहू ने बताया कि वे पिछले चार वर्षों से व्हीलचेयर रग्बी से जुड़े हैं और हाल ही में ग्वालियर में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने व्हीलचेयर और खेल उपकरण खरीदने हेतु सहायता मांगी थी। मुख्यमंत्री की ओर से सहायता मिलने पर उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उनके लिए बड़ी प्रेरणा है और अब वे राज्य का नाम रोशन करने के लिए और मेहनत करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र से आई 11 वर्षीय पूनम और उसकी माता से भी भेंट की। पूनम सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित है और बोलने में असमर्थ होने के बावजूद अपने पैरों से सुंदर चित्र बनाती है। मुख्यमंत्री ने पूनम से स्नेहपूर्वक बात की और उसकी कला की सराहना की। उन्होंने उसकी पढ़ाई की उचित व्यवस्था करने, विशेष विद्यालय में भर्ती कराने और छात्रवृत्ति प्रदान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने माता से कहा कि आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं, सरकार आपकी बिटिया के साथ है।

कार्यक्रम में एक अन्य अनूठी झलक भी देखने को मिली। भिलाई के 55 वर्षीय कलाकार अंकुश देवांगन अपनी अद्भुत माइक्रो आर्ट कृति लेकर जनदर्शन में पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री को संगमरमर पर तराशी गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूक्ष्म प्रतिमा भेंट की, जिसे देखने के लिए फ्रेम में माइक्रोस्कोपिक लेंस लगाया गया था। फ्रेम के पीछे अयोध्या के श्री रामलला मंदिर की सुंदर आकृति भी उकेरी गई थी।

मुख्यमंत्री ने इस अद्वितीय कलाकृति की प्रशंसा करते हुए कहा कि “यह केवल कला नहीं, बल्कि समर्पण और धैर्य का प्रतीक है। अंकुश जी की कृति प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान और श्रद्धा की सुंदर अभिव्यक्ति है।” उन्होंने कलाकार को राज्य स्तर पर प्रदर्शनी लगाने का प्रस्ताव दिया और कहा कि सरकार ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगी।

अंकुश देवांगन ने बताया कि इस आधे सेंटीमीटर की प्रतिमा को बनाने में उन्हें लगभग दो महीने लगे। उन्होंने कहा कि दिन में नौकरी और रात में कला यही मेरा जीवन है। मोदी जी ने राम मंदिर का सपना पूरा किया, इसलिए मैंने दोनों को एक ही फ्रेम में स्थान दिया। मुख्यमंत्री ने इस कलाकृति को अपने कार्यालय में विशेष स्थान देने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रेरणादायक उदाहरण जनदर्शन को केवल समस्या समाधान का मंच नहीं, बल्कि संवेदनशील शासन और मानवीय जुड़ाव का प्रतीक बनाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed