सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   CM Sai virtually inaugurated development works of the police department worth Rs 255 crore in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री साय ने पुलिस विभाग के 255 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का किया वर्चुअली लोकार्पण

अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर Published by: अमन कोशले Updated Wed, 28 Jan 2026 06:48 PM IST
विज्ञापन
सार

छत्तीसगढ़ में पुलिस व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से वर्चुअल माध्यम से 255 करोड़ रुपये की लागत से बने पुलिस भवनों और 8 नए साइबर थानों का लोकार्पण किया।

CM Sai virtually inaugurated development works of the police department worth Rs 255 crore in Chhattisgarh
सीएम साय ने किया 255 करोड़ के पुलिस विकास कार्यों का लोकार्पण - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ में पुलिस व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से वर्चुअल माध्यम से 255 करोड़ रुपये की लागत से बने पुलिस भवनों और 8 नए साइबर थानों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेहतर आधारभूत सुविधाएं मिलने से पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सकारात्मक वातावरण में काम करने की प्रेरणा मिलेगी और कानून-व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।
Trending Videos


मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन भवनों का लोकार्पण किया गया है, उनमें साइबर थाना, एसडीओपी कार्यालय, चौकी भवन, ट्रांजिट हॉस्टल और आवासीय भवन शामिल हैं। ये सभी भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त और गुणवत्तापूर्ण निर्माण के उदाहरण हैं। इससे पुलिस बल को बेहतर कार्यस्थल और आवास सुविधा मिलेगी, जिसका सीधा असर उनकी कार्यक्षमता पर पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि सरकार का निरंतर प्रयास है कि पुलिसकर्मियों को अच्छे आवास और सुविधाजनक कार्यस्थल उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा कर सकें। यह पहल सुदूर और संवेदनशील इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होगी।

उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में साइबर पुलिस थानों का विस्तार किया जा रहा है। इस कड़ी में जशपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव सहित कुल 8 नए साइबर थानों की शुरुआत की गई है। इससे पहले प्रदेश के 5 जिलों में साइबर थाना संचालित थे। आने वाले समय में जरूरत के अनुसार अन्य जिलों में भी साइबर थाने खोले जाएंगे।

इसके साथ ही चार जिलों में भारत वाहिनी कैंपस, नौ जिलों में नए थाना भवन, माना क्षेत्र में सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की चौकी और कई आवासीय भवनों का भी लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य सचिव विकास शील, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। वहीं कई मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े।

इस दौरान बालोद, महासमुंद, धमतरी, रायपुर, बस्तर, बीजापुर, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, दुर्ग, बेमेतरा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में बने थाना भवन, चौकी, ट्रांजिट हॉस्टल, एसडीओपी कार्यालय और पुलिस आवासों का भी लोकार्पण किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed