{"_id":"697b4b951f6974a0b70c5bd3","slug":"kanker-accident-news-32-passengers-injured-and-8-seriously-at-road-accident-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanker Accident News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस, 32 यात्री हुए घायल, 8 गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanker Accident News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस, 32 यात्री हुए घायल, 8 गंभीर
अमर उजाला नेटवर्क, कांकेर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Thu, 29 Jan 2026 05:29 PM IST
विज्ञापन
सार
इस हादसे में कुल 32 यात्री घायल हुए हैं। इनमें 8 की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए कांकेर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
हादसे के बाद पस पलटी
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार को यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कुल 32 यात्री घायल हुए हैं। इनमें 8 की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए कांकेर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं दो लोगों को रायपुर भी रेफर किया गया है। घटना जिले के आमाबेड़ा थाने क्षेत्र की है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
Trending Videos
लोगों ने हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। घायलों को बेहतर इलाज के लिये आमाबेड़ा अस्पताल भेजा गया, जबकि 8 गंभीर घायलों को कांकेर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जाता है कि यात्री बस बांदे से अंतागढ़ होते हुए जगदलपुर से होते हुए बैलाडीला जा रही थी। इस दौरान आमाबेड़ा के पास बांध मोड़ पर बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सड़क किनारे पलट गई।
बस ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसा बस चालक की लापरवाही की वजह से हुआ। मोड़ होने के बावजूद बस ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की। इस वजह से बस से नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर बलट गई। इससे पूर्व भी बलरामपुर में गत दिनों एक हादसा हुआ था। इसमें हरियाणा से 26 नेपाली यात्रियों लेकर जा रही बस गाय को बचाने के चक्कर में पलट गई थी। इसमें 13 महिला सहित 19 यात्री घायल हुए थे। उन्हें इलाज के लिए जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।