{"_id":"692ff7d44783ceec6602ebeb","slug":"cm-vishnudev-sai-attended-kanwar-samaj-conference-and-said-education-is-real-strength-of-society-in-cg-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG News: कंवर समाज सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बोले- शिक्षा ही समाज की असली ताकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: कंवर समाज सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बोले- शिक्षा ही समाज की असली ताकत
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:12 PM IST
सार
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज का वास्तविक विकास तभी संभव है जब हर बेटा-बेटी शिक्षित होगी। शिक्षा केवल नौकरी पाने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन के अनेक क्षेत्रों में सफलता की कुंजी है।
विज्ञापन
कंवर समाज सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायगढ़ के बोईरदादर में आयोजित अखिल भारतीय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने समाज की मांग पर 30 लाख रुपये की लागत से तैयार सामुदायिक भवन के प्रथम तल का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में समाजजनों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज का वास्तविक विकास तभी संभव है जब हर बेटा-बेटी शिक्षित होगी। शिक्षा केवल नौकरी पाने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन के अनेक क्षेत्रों में सफलता की कुंजी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं, क्योंकि आदिवासी क्षेत्रों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हाल ही में रायपुर में छत्तीसगढ़ की रजत जयंती समारोह के दौरान वीर नारायण सिंह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक सह संग्रहालय का लोकार्पण किया गया है। यह संग्रहालय आने वाली पीढ़ियों को आदिवासी वीरों के शौर्य और बलिदान से परिचित कराने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कंवर समाज के लिए कई घोषणाएँ भी कीं। इनमें रायगढ़ के बोईरदादर में एक और सांस्कृतिक भवन का निर्माण, मुख्य मार्ग तक सीसी रोड निर्माण, लैलूंगा के टुरटूरा में नया सामाजिक भवन और लैलूंगा व घरघोड़ा में बने सामाजिक भवनों के विस्तार की मंजूरी शामिल है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, महापौर जीवर्धन चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार, भरत साय, सत्यानंद राठिया, अनंतराम पैंकरा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज का वास्तविक विकास तभी संभव है जब हर बेटा-बेटी शिक्षित होगी। शिक्षा केवल नौकरी पाने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन के अनेक क्षेत्रों में सफलता की कुंजी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं, क्योंकि आदिवासी क्षेत्रों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हाल ही में रायपुर में छत्तीसगढ़ की रजत जयंती समारोह के दौरान वीर नारायण सिंह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक सह संग्रहालय का लोकार्पण किया गया है। यह संग्रहालय आने वाली पीढ़ियों को आदिवासी वीरों के शौर्य और बलिदान से परिचित कराने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कंवर समाज के लिए कई घोषणाएँ भी कीं। इनमें रायगढ़ के बोईरदादर में एक और सांस्कृतिक भवन का निर्माण, मुख्य मार्ग तक सीसी रोड निर्माण, लैलूंगा के टुरटूरा में नया सामाजिक भवन और लैलूंगा व घरघोड़ा में बने सामाजिक भवनों के विस्तार की मंजूरी शामिल है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, महापौर जीवर्धन चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार, भरत साय, सत्यानंद राठिया, अनंतराम पैंकरा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।