{"_id":"692e7e7a651fec57e20e23f3","slug":"illegal-liquor-smuggling-busted-in-durg-and-nine-smugglers-and-shopkeeper-arrested-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CG Crime: दुर्ग में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, नौ तस्करों सहित दुकानकर्मी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG Crime: दुर्ग में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, नौ तस्करों सहित दुकानकर्मी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:22 AM IST
सार
दुर्ग में पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए शराब तस्करों के एक गिरोह का खुलासा किया है। इस गिरोह में शासकीय शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों की संलिप्तता भी पाई गई है।
विज्ञापन
पुलिस थाना नंदिनी नगर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नंदिनी थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के मामले में बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने इस मामले में शराब तस्कर सहित शासकीय शराब दुकान में काम करने वाले लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 28 पेटी देशी शराब सहित एक टाटा सफारी वाहन जब्त किया है। पुलिस ने सभी शराब तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
Trending Videos
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक टाटा सफारी में कुछ लोगों के द्वारा देसी शराब दुकान से अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने नंदिनी खंदिनी के पत्थर खदान के पास टाटा सफारी CG04HD 7843 को रोककर तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में शराब रखा हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने वाहन में सवार 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर शराब से भरी टाटा सफारी को थाने लेकर पहुंची। पुलिस ने पहले नरेश कुर्रे,लवकेश उर्फ बबलू और आर्यन लहरे,प्रभु बारले को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने इनसे कड़ी से पूछताछ करने पर बताया कि नंदिनी खंदिनी के देशी शराब दुकान से बड़ी शराब खरीदकर आसपास के गांव में खपाते थे।
इसके बाद पुलिस ने देशी शराब दुकान मे काम करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मैनेजर हितेश सय्यान और विचित्र दास मानिकपुरी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में शराब दुकान के सेल्समैन नारायण जोगी, अमरजीत महतो और नितेश साहू को भी गिरफ्तार किया है। सेल्समैन शासकीय देसी शराब दुकान से शराब तस्करों को दुकान से बड़ी मात्रा में शराब उपलब्ध करते थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों से 28 पेटी देशी शराब, टाटा सफारी, चार मोबाइल फोन, नगदी 15 हजार बरामद किए हैं। जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख 74 हजार आंकी गई है। पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।