{"_id":"6979ee95b9380680e002d0dd","slug":"cocaine-smuggling-busted-at-raipur-airport-dri-nabs-foreign-national-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raipur News: रायपुर एयरपोर्ट पर कोकीन तस्करी का पर्दाफाश, DRI ने विदेशी नागरिक को दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raipur News: रायपुर एयरपोर्ट पर कोकीन तस्करी का पर्दाफाश, DRI ने विदेशी नागरिक को दबोचा
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Wed, 28 Jan 2026 04:42 PM IST
विज्ञापन
सार
राजधानी रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। DRI की टीम ने 270 ग्राम कोकीन के साथ एक यात्री को हिरासत में लिया है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। DRI की टीम ने 270 ग्राम कोकीन के साथ एक यात्री को हिरासत में लिया है। पकड़ा गया युवक नाइजीरियन मूल का बताया जा रहा है, जो दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से रायपुर पहुंचा था।
सूत्रों के अनुसार, DRI को पहले ही इस यात्री के रायपुर आने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ाई। जैसे ही संदिग्ध गतिविधियां सामने आईं, यात्री को रोककर पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान उसके पास से कोकीन बरामद हुई।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने मादक पदार्थ को छिपाकर लाने की कोशिश की थी, लेकिन DRI की सतर्कता के चलते वह एयरपोर्ट से बाहर निकलने से पहले ही पकड़ लिया गया। बरामदगी के बाद उसे DRI कार्यालय ले जाया गया, जहां उससे गहन पूछताछ जारी है।
इस मामले में DRI अब आगे और पीछे के नेटवर्क की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि कोकीन कहां से लाई गई, रायपुर में किसे दी जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हैं। अधिकारियों को आशंका है कि यह मामला अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट से जुड़ा हो सकता है।
DRI ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पूछताछ के आधार पर आने वाले दिनों में और खुलासे होने के साथ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की भी संभावना जताई जा रही है।
Trending Videos
सूत्रों के अनुसार, DRI को पहले ही इस यात्री के रायपुर आने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ाई। जैसे ही संदिग्ध गतिविधियां सामने आईं, यात्री को रोककर पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान उसके पास से कोकीन बरामद हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि आरोपी ने मादक पदार्थ को छिपाकर लाने की कोशिश की थी, लेकिन DRI की सतर्कता के चलते वह एयरपोर्ट से बाहर निकलने से पहले ही पकड़ लिया गया। बरामदगी के बाद उसे DRI कार्यालय ले जाया गया, जहां उससे गहन पूछताछ जारी है।
इस मामले में DRI अब आगे और पीछे के नेटवर्क की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि कोकीन कहां से लाई गई, रायपुर में किसे दी जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हैं। अधिकारियों को आशंका है कि यह मामला अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट से जुड़ा हो सकता है।
DRI ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पूछताछ के आधार पर आने वाले दिनों में और खुलासे होने के साथ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की भी संभावना जताई जा रही है।