{"_id":"6979f09696ded3568900ca06","slug":"crackdown-on-gogo-paper-and-hookah-material-9-shops-sealed-goods-worth-two-lakhs-seized-accused-arrested-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raipur News: गोगो पेपर और हुक्का सामग्री पर शिकंजा, 9 दुकानें सील, दो लाख का सामान जब्त, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raipur News: गोगो पेपर और हुक्का सामग्री पर शिकंजा, 9 दुकानें सील, दो लाख का सामान जब्त, आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Wed, 28 Jan 2026 04:48 PM IST
विज्ञापन
सार
रायपुर में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए गोगो पेपर और हुक्का सामग्री के अवैध कारोबार का खुलासा किया है। इस अभियान में पुलिस ने करीब 2 लाख रुपये कीमत के गांजा पीने में इस्तेमाल होने वाले रोलिंग पेपर जब्त किए हैं।
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायपुर में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए गोगो पेपर और हुक्का सामग्री के अवैध कारोबार का खुलासा किया है। इस अभियान में पुलिस ने करीब 2 लाख रुपये कीमत के गांजा पीने में इस्तेमाल होने वाले रोलिंग पेपर जब्त किए हैं। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाली 9 दुकानों को सील किया गया है और 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर और पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ जोन) मयंक गुर्जर के मार्गदर्शन में की गई। पूरे अभियान की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आकाश मरकाम और सहायक पुलिस आयुक्त उरला पूर्णिमा लामा के नेतृत्व में निभाई गई।
जांच के दौरान सामने आया कि शहर के कई पान ठेलों, गुमटियों और छोटी दुकानों में गोगो पेपर, चिलम और हुक्का सामग्री खुलेआम बेची जा रही थी। खासतौर पर स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के आसपास यह अवैध कारोबार तेजी से चल रहा था, जिससे युवाओं के नशे की ओर बढ़ने का खतरा बढ़ गया था।
पुलिस टीमों ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में रोलिंग पेपर बरामद किए, जिनका उपयोग गांजा की सिगरेट बनाने में किया जाता है। इसके बाद पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने COTPA एक्ट के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 9 दुकानों को सील कर दिया।
कार्रवाई यहीं तक सीमित नहीं रही। पुलिस ने जब्त सामग्री की सप्लाई चेन की भी जांच शुरू की है। पूछताछ में यह सामने आया है कि शहर में गोगो पेपर और हुक्का फ्लेवर की अवैध सप्लाई करने वाले कुछ थोक विक्रेता और सप्लायर भी सक्रिय हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन मुख्य कड़ियों के खिलाफ जल्द ही अलग से कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर और पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ जोन) मयंक गुर्जर के मार्गदर्शन में की गई। पूरे अभियान की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आकाश मरकाम और सहायक पुलिस आयुक्त उरला पूर्णिमा लामा के नेतृत्व में निभाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के दौरान सामने आया कि शहर के कई पान ठेलों, गुमटियों और छोटी दुकानों में गोगो पेपर, चिलम और हुक्का सामग्री खुलेआम बेची जा रही थी। खासतौर पर स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के आसपास यह अवैध कारोबार तेजी से चल रहा था, जिससे युवाओं के नशे की ओर बढ़ने का खतरा बढ़ गया था।
पुलिस टीमों ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में रोलिंग पेपर बरामद किए, जिनका उपयोग गांजा की सिगरेट बनाने में किया जाता है। इसके बाद पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने COTPA एक्ट के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 9 दुकानों को सील कर दिया।
कार्रवाई यहीं तक सीमित नहीं रही। पुलिस ने जब्त सामग्री की सप्लाई चेन की भी जांच शुरू की है। पूछताछ में यह सामने आया है कि शहर में गोगो पेपर और हुक्का फ्लेवर की अवैध सप्लाई करने वाले कुछ थोक विक्रेता और सप्लायर भी सक्रिय हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन मुख्य कड़ियों के खिलाफ जल्द ही अलग से कार्रवाई की जाएगी।