सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Attack on Sukma jagargunda SDOP tomesh Verma, know here reason

Exclusive: 'रंगीन मिजाज' सुकमा एसडीओपी पर जानलेवा हमला, दुर्ग से दंतेवाड़ा पहुंचे हमलावर, जानें इस हमले की वजह

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Fri, 19 Dec 2025 07:21 PM IST
सार

सुकमा जिले के जगरगुंडा थाने क्षेत्र के एसडीओपी तोमेश वर्मा पर दंतेवाड़ा में अज्ञात युवक ने चाकू से हमला किया है। हमले में एसडीओपी तोमेश घायल हो गए हैं।

विज्ञापन
Attack on Sukma jagargunda SDOP tomesh Verma, know here reason
ग्रॉफिक्स: अमर उजाला डिजिटल - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

Attack on Sukma jagargunda SDOP tomesh Verma: सुकमा जिले के जगरगुंडा थाने क्षेत्र के एसडीओपी तोमेश वर्मा पर दंतेवाड़ा में अज्ञात युवक ने चाकू से हमला किया है। हमले में एसडीओपी घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को पकड़कर डिवाइडर से दोनों हाथ बांधकर जमकर धुनाई की। वहीं आरोपी के साथ ही इस हमले में शामिल एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। दंतेवाड़ा शहर के टीवीएस शोरूम के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया।





आरोपी की पहचान रविशंकर साहू निवासी दुर्ग के रूप में हुई है। बताया जाता है कि आरोपी युवक और महिला ऑफिसर डीएसपी पर हमला करने के लिये दुर्ग से दंतेवाड़ा तक का सफर किये। सूत्रों की मानें, तो सुकमा जिले में पदस्थ एसडीओपी वर्मा न्यायालयीन प्रकरण के संबंध में 19 दिसंबर को जिला न्यायालय दंतेवाड़ा आए हुए थे। इस दौरान दंतेवाड़ा के बाजार क्षेत्र में युवक और महिला ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। एसडीपीओ जैसे ही वाहन से नीचे उतरे तभी अचानक से आरोपी युवक ने उनके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जमकर धुनाई की। उससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना पर कोतवाली थाने से आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। 
विज्ञापन
विज्ञापन




 

हमले को लेकर इस तरह की चर्चा
ऐसी चर्चा है और कुछ लोगों ने दबी जुबान से बताया कि एसडीओपी वर्मा सुकमा से पहले दुर्ग में पदस्थ थे, जिनकी आरोपी महिला से किसी बात को लेकर कोई विवाद चल रहा था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने शायद इसी नाराजगी के चलते इस घटना को अंजाम दिया होगा। फिलहाल, वर्मा सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में एसडीओपी के पद पर पदस्थ हैं।








'रंगीन मिजाज' एसडीओपी साहब पर लगे हैं यह आरोप
'रंगीन मिजाज' एसडीओपी तोमेश वर्मा पर वर्ष 2024 में दुर्ग जिले में मोहन नगर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। रिश्ते में भाभी लगने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि उसके देवर डीएसपी वर्मा ने उसके साथ घर में घुसकर दुष्कर्म  किया। पीड़िता ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की थी। पीड़ित महिला के मुताबिक, जुलाई 2020 में प्लॉट खरीदने के सिलसिले में डीएसपी घर आया था। इस दौरान महिला को देखकर तोमेश की नीयत बिगड़ गई। 





घर में अकेली थी महिला
पीड़िता का आरोप है कि 31 अगस्त 2024 को शाम साढ़े सात बजे तोमेश उसके घर पहुंचा। उस दिन वह घर में अकेली थी। उसका डॉक्टर पति किसी काम से पाटन और बेटा ट्यूशन गया था। इस दौरान महिला ने तोमेश से कहा कि घर में कोई नहीं है। इसके बाद भी वह जबरन घर में घुस गया। महिला छेड़छाड़ की। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घिनौनी वारदात के बाद वह मौके से भाग निकला। 



डॉक्टर पति को सुनाई थी आपबीती
मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डीएसपी देवर का महिला के घर परिचित होने के चलते आना-जाना था। पीड़िता महिला के पति डॉक्टर हैं। डीएसपी महिला के घर गया था। घर में कोई नहीं होने का फायदा उठाकर घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म किया। पीड़िता महिला ने इस घटना के संबंध अपने डॉक्टर पति को जानकारी दी। पति-पत्नी ने बदनामी के डर से पहले यह बात छिपाई। इस घटना से दुखी महिला सहम गई थी। एकदम चुपचाप रहने लगी थी। किसी से बातचीत भी नहीं करती थी। यह सब देखकर पति ने उसे थाने में एफआईआर कराने के लिये कहा। इसके बाद मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।







जमानत पर हैं डीएसपी 
पुलिस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच जांच कर रही थी। पीड़िता ने जिस डीएसपी अधिकारी पर आरोप लगाए हैं वह वर्तमान में सुकमा जिले के जगरगुंडा में एसडीओपी के पद पर पदस्थ हैं। फिलहाल ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है।








वहीं डीएसपी साहब जमानत पर हैं। बताया जाता है कि यही महिला एक युवक के साथ डीएसपी का पीछा करते हुए दुर्ग से सुकमा पहुंची। 80 किलोमीटर पीछा करते हुए सुकमा से दंतेवाड़ा पहुंचे। महिला इस घटना से इस कदर आक्रोशित और परेशान थी कि इसका बदला लेने के लिये पूरे एक साल बाद मौका पाकर दंतेवाड़ा में आरोपी युवक से डीएसपी पर चाकू से हमला करवाया। फिलहाल, पुलिस दोनों (महिला और युवक) को हिरासत में लेकर इस संबंध में पूछताछ कर रही है।



 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed