सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Panchkula News ›   Highway robbery and blackmailing gang three arrested including young woman from Punjab

युवती ने की 54 वारदात: लिफ्ट लेकर फंसाती थी माही..पंजाब-हरियाणा में किए कांड, हिमाचली ड्राइवर के साथ हुआ 'खेल'

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पंचकूला Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 19 Dec 2025 07:52 PM IST
सार

एक युवती ने 54 वारदात को अंजाम दिया है। युवती माही लिफ्ट लेकर वाहन चालकों को अपने जाल में फंसाती थी। पंचकूला पुलिस ने इस गैंग के पर्दाफाश करते हुए युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  

विज्ञापन
Highway robbery and blackmailing gang three arrested including young woman from Punjab
पुलिस हिरासत में तीनों आरोपी। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक नहीं, दो नहीं पूरी 54 वारदातें... एक युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर 54 वारदातों को अंजाम दिया है। युवती वाहन चालकों को लिफ्ट के बहाने अपने जाल फंसाती थी। इसके बाद असली खेल शुरू होता था। युवती लिफ्ट लेकर उस वाहन चालक को ऐसी जगह रोकती थी जहां कोई नहीं होता था, जो जगह बिल्कुल सुनसान होती थी। युवती के साथी दूसरी गाड़ी में पीछा करते हुए वहां पहुंच जाते थे और फिर चालक को लूट लेते थे।

Trending Videos


पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 ने हाईवे पर युवती के जरिये लिफ्ट दिलवाकर वाहन चालकों से लूटपाट, ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली वाले शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल कार बरामद कर ली है। यह गैंग पंचकूला, मोहाली और अंबाला में सक्रिय था और अब तक 54 वारदातों कर चुका है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 के इंचार्ज मुकेश सैनी के नेतृत्व में कार्रवाई के बारे में एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 15 दिसंबर को हिमाचल निवासी एक ट्रक चालक ने थाना चंडीमंदिर में शिकायत दर्ज करवाई। चालक ने कहा कि 13 दिसंबर को पिकअप लेकर बद्दी से देहरादून जा रहा था। इसी दौरान एक युवती ने लिफ्ट मांगी। चालक ने उसे वाहन में बिठा लिया। जब वाहन पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर घग्गर नदी का पुल पार कर गांव चौकी के पास पहुंचा तभी दो युवक एक कार से उतरे और चालक से नकद 2400 रुपये, मोबाइल और गूगल-पे के माध्यम से 50 हजार रुपये लूट लिए।

जांच के दौरान पुलिस ने 17 दिसंबर को सेक्टर-1 पंचकूला के पास से दो आरोपियों अशोक कुमार (23, बरेली) और सन्नी कुमार सचदेवा (28, फाजिल्का) को गिरफ्तार किया। दोनों से वारदात में इस्तेमाल कार बरामद हुई। इसके बाद 18 दिसंबर को आरोपी युवती संदीप कौर उर्फ माही उर्फ दीपू (फिरोजपुर) को भी गिरफ्तार किया गया।

पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज
डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि गिरोह हाईवे पर वाहन चालकों को फंसाकर वारदातों को अंजाम देता था। आरोपियों ने हरियाणा के अंबाला, पंचकूला और पंजाब में 54 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। इनके खिलाफ पंजाब में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंग का एक अन्य सदस्य अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed