{"_id":"69457a80744948baa90b2c1e","slug":"murder-suspect-arrested-in-police-encounter-in-hoshiarpur-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: होशियारपुर में देर रात पुलिस एनकाउंटर, मैकेनिक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: होशियारपुर में देर रात पुलिस एनकाउंटर, मैकेनिक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, होशियारपुर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 19 Dec 2025 09:48 PM IST
सार
एक दिन पहले होशियापुर के टांड उड़मुड़ में बाइक मैकेनिक की हत्या कर दी गई थी। हत्या मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे बाद मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है।
विज्ञापन
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
होशियारपुर पुलिस ने शुक्रवार रात को टांडा के गांव चौटाला के पास मुठभेड़ के बाद युवक की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान खड़ियाला निवासी लखविंदर सिंह उर्फ मनिंदर सैनी के रूप में हुई। एक दिन पहले वीरवार को बाइक मैकेनिक बलजीत सिंह उर्फ बिल्ला की टांडा शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में बड़ा पुलिस ऑपरेशन चलाया।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, घटना के तुरंत बाद अपराधियों का पता लगाने के लिए कई टीमें बनाई गईं। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव चौटाला के पास नाका लगाया। ऑपरेशन के दौरान आरोपी लखविंदर सिंह उर्फ मनिंदर सैनी मोटरसाइकिल पर आया। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह वहां से भाग गया। पुलिस ने उसका पीछा कि तो उसने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर पर गोली लगी। उसे काबू कर लिया गया और हिरासत में ले लिया गया। आरोपी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मलिक ने बताया कि हत्या के बाद, एसपी परमिंदर सिंह और डीएसपी दविंदर सिंह बाजवा की देखरेख में पुलिस टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही थीं। उन्होंने पुष्टि की कि अपराध में इस्तेमाल की गई पिस्तौल आरोपी से बरामद कर ली गई है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या पैसे के लेन-देन के विवाद के कारण हुई थी। एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है और और भी खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस इस मामले में शामिल बाकी आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।