{"_id":"694595929e54384c4b0db5c6","slug":"bike-skids-on-stones-lying-on-the-road-elderly-man-falls-into-drain-and-dies-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1002-163950-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: सड़क पर पड़े पत्थरों पर फिसली बाइक, नाले में गिरे बुजुर्ग की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: सड़क पर पड़े पत्थरों पर फिसली बाइक, नाले में गिरे बुजुर्ग की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन
मृतक जमुना प्रसाद की फाइल फोटो
विज्ञापन
बिझौली। जमुनहा सौठन मार्ग पर पड़े पत्थरों से बाइक फिसलने से 65 वर्षीय जमुना प्रसाद की नाले में गिरने से मौत हो गई। नाले की पुलिया में दीवार न होना भी हादसे की वजह बनी।
बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे ग्राम जमुना प्रसाद निवासी पिपरहिया जमुनहा अपने खेत से घर जा रहे थे, जब वह जमुनहा सौंठन मार्ग पर पुलिया के पास पहुंचे तो सड़क पर पड़े पत्थरों के कारण बाइक फिसल गई। पुलिया किनारे दीवार न होने से बुजुर्ग बाइक सहित सूखे नाले में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, बुजुर्ग पूरी रात नाले में ही पड़े रहे। सुबह जब कुछ लोग उधर से निकले उन्हें नाले में बाइक सहित गिरे बुजुर्ग दिखाई दिए, तब उन्होंने पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
-- --
छुट्टा पशु से टकराकर बाइक सवार भाई-बहन घायल
जलालाबाद। शाहजहांपुर मार्ग पर कलक्टरगंज गांव के पास बृहस्पतिवार की रात कोहरे के दौरान छुट्टा पशु से टकरा कर बाइक पर सवार लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां क्षेत्र के गांव दोहागा निवासी विशाल यादव और उनकी बहन सोनल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त भाई-बहन दहेना गांव एक रिश्तेदारी में जा रहे थे। छुट्टा पशु से टकराने के बाद भाई-बहन बाइक सहित मार्ग पर काफी दूर तक घिसटते चले गए। मौके पर मौजूद गांव वालों ने उन्हें ई-रिक्शा से सीएचसी भिजवाया। वहां सोनल की हालत गंभीर देख उसे राजकीय मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया। संवाद
Trending Videos
बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे ग्राम जमुना प्रसाद निवासी पिपरहिया जमुनहा अपने खेत से घर जा रहे थे, जब वह जमुनहा सौंठन मार्ग पर पुलिया के पास पहुंचे तो सड़क पर पड़े पत्थरों के कारण बाइक फिसल गई। पुलिया किनारे दीवार न होने से बुजुर्ग बाइक सहित सूखे नाले में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, बुजुर्ग पूरी रात नाले में ही पड़े रहे। सुबह जब कुछ लोग उधर से निकले उन्हें नाले में बाइक सहित गिरे बुजुर्ग दिखाई दिए, तब उन्होंने पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
छुट्टा पशु से टकराकर बाइक सवार भाई-बहन घायल
जलालाबाद। शाहजहांपुर मार्ग पर कलक्टरगंज गांव के पास बृहस्पतिवार की रात कोहरे के दौरान छुट्टा पशु से टकरा कर बाइक पर सवार लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां क्षेत्र के गांव दोहागा निवासी विशाल यादव और उनकी बहन सोनल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त भाई-बहन दहेना गांव एक रिश्तेदारी में जा रहे थे। छुट्टा पशु से टकराने के बाद भाई-बहन बाइक सहित मार्ग पर काफी दूर तक घिसटते चले गए। मौके पर मौजूद गांव वालों ने उन्हें ई-रिक्शा से सीएचसी भिजवाया। वहां सोनल की हालत गंभीर देख उसे राजकीय मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया। संवाद
