{"_id":"694595bb8c8c24af7200b08c","slug":"questions-raised-on-the-quality-of-the-asphalt-road-being-built-in-majhra-khairetia-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-163947-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: मझरा खैरेटिया में बन रहे डामर मार्ग की गुणवत्ता पर उठे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: मझरा खैरेटिया में बन रहे डामर मार्ग की गुणवत्ता पर उठे सवाल
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:43 PM IST
विज्ञापन
तिकुनिया का मजरा पूरब खैरटिया मार्ग। संवाद
विज्ञापन
तिकुनिया।
मझरा-खैरेटिया मार्ग के निर्माण में ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। कहा कि बनने के बाद से ही सड़क उखड़ रही है। मार्ग पर पर्याप्त मात्रा में पत्थर नहीं डाले गए और डामर का भी कम उपयोग किया गया है। इसके अलावा सड़क की चौड़ाई भी काफी कम रखी गई है।
ग्राम पंचायत खैरेटिया प्रधान प्रगट सिंह, मझरा पूरब के पूर्व प्रधान जसवंत यादव, अवध बिहारी, सज्जन सिंह, अवधेश, भगवंत सिंह, सुल्तान, अमरजीत सिंह और अजमेर सिंह ने बताया निर्माण घटिया स्तर का हो रहा है। ग्रामीणो ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। सड़क की चौड़ाई की मांग भी काफी दिनों से की जा रही है।
लोगों को उम्मीद थी कि इस बार सड़क चौड़ी करके बनाई जाएगी, लेकिन सिंचाई विभाग उतनी ही सड़क बना रहा है। कहीं-कहीं केवल गड्ढे भरकर ही काम चला लिया गया है और कहीं-कहीं केवल तीन मीटर सड़क है।
वर्जन
जहां पर सड़क खराब थी, वहां दोबारा बनाई गई है। ठेकेदार को शासन के मानक के अनुसार ही ठीक ढंग से काम किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सड़क कहीं 3:30 मीटर, कहीं 3:60 मीटर में बनाई गई है।
संपूर्णानंद, अवर अभियांता, सिंचाई विभाग
Trending Videos
मझरा-खैरेटिया मार्ग के निर्माण में ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। कहा कि बनने के बाद से ही सड़क उखड़ रही है। मार्ग पर पर्याप्त मात्रा में पत्थर नहीं डाले गए और डामर का भी कम उपयोग किया गया है। इसके अलावा सड़क की चौड़ाई भी काफी कम रखी गई है।
ग्राम पंचायत खैरेटिया प्रधान प्रगट सिंह, मझरा पूरब के पूर्व प्रधान जसवंत यादव, अवध बिहारी, सज्जन सिंह, अवधेश, भगवंत सिंह, सुल्तान, अमरजीत सिंह और अजमेर सिंह ने बताया निर्माण घटिया स्तर का हो रहा है। ग्रामीणो ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। सड़क की चौड़ाई की मांग भी काफी दिनों से की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों को उम्मीद थी कि इस बार सड़क चौड़ी करके बनाई जाएगी, लेकिन सिंचाई विभाग उतनी ही सड़क बना रहा है। कहीं-कहीं केवल गड्ढे भरकर ही काम चला लिया गया है और कहीं-कहीं केवल तीन मीटर सड़क है।
वर्जन
जहां पर सड़क खराब थी, वहां दोबारा बनाई गई है। ठेकेदार को शासन के मानक के अनुसार ही ठीक ढंग से काम किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सड़क कहीं 3:30 मीटर, कहीं 3:60 मीटर में बनाई गई है।
संपूर्णानंद, अवर अभियांता, सिंचाई विभाग
