{"_id":"694594e53242edfb1609b184","slug":"e-rickshaw-routes-and-fares-fixed-in-gola-will-be-implemented-from-the-new-year-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-163965-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: गोला में ई-रिक्शा के रूट और किराया तय, नए साल से होगा लागू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: गोला में ई-रिक्शा के रूट और किराया तय, नए साल से होगा लागू
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
गोला में ई-रिक्शों के संचालन को लेकर कार्ययोजना निर्धारित करते लोग। स्रोत: सोशल मीडिया
विज्ञापन
गोला गोकर्णनाथ। नगर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और जाम की समस्या को खत्म करने के लिए नगर पालिका परिषद, पुलिस प्रशासन और गोला टूरिज्म संगठन ने संयुक्त बैठक की। इसमें ई-रिक्शा संचालन की कार्ययोजना तैयार की गई। नए साल से यह लागू हो जाएगा।
शुक्रवार को नगर पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू की अध्यक्षता में हुई संयुक्त बैठक में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग रूट तथा स्टॉपेज की नियमावली तैयार की गईं। कोतवाल अंबर सिंह ने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों, नागरिकों और वृद्धों से अभद्र व्यवहार करने पर लाइसेंस रद्द होगा। नाबालिग बच्चे रिक्शा नहीं चला सकेंगे और शराब पीकर वाहन चलाने पर जेल और जुर्माना दोनों हो सकता है।
बिना ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण के रिक्शा सीज कर दिया जाएगा। बैठक में यातायात पुलिस उप निरीक्षक योगेंद्र पाल सिंह, युवराज बालियान, हरीश कुमार, गोला टूरिज्म संस्था के प्रबंधक प्रेम गुप्ता, मिलिंद शुक्ल, अवनीश प्रजापति, राजेंद्र सोनी, गौरव ज्ञान त्रिपाठी, मोहित, रविंद्र कटियार आदि मौजूद रहे।
बैठक में तय किया गया कि ग्रामीण ई-रिक्शों की पहचान के लिए लाल प्लेट और शहरी ई-रिक्शों पर हरी प्लेट लगाई जाएगी। इसके अलावा आठ स्टॉपेज निर्धारित किए गए हैं, उनमें होंडा एजेंसी, बड़ा बाईपास चौराहा, पटेल चौक स्टॉप, तहसील के पास, गन्ना लाइन के पास, मंडी समिति स्टॉप, बिजुआ बस अड्डा, खुटार मार्ग (फूल बाबा आश्रम स्टॉप) शामिल हैं।
तय किए गए सात रूट
रूट-1: स्टेशन/बस अड्डे से सदर चौराहा होते हुए पटेल चौराहा तक।
रूट-2: स्टेशन/बस अड्डे से मरघट मार्ग, विकास चौराहा होते हुए फूल बाबा आश्रम तक।
रूट-3: स्टेशन/बस अड्डे से छोटे चौराहा और नानक चौकी होते हुए सीजीएन कॉलेज तक।
रूट-4: स्टेशन मार्ग से छोटे चौराहा होते हुए मंडी समिति तक।
रूट-5: फूल बाबा आश्रम से विकास चौराहा और नानक चौकी होते हुए होंडा एजेंसी तक।
रूट-6: तहसील से विकास चौराहा होते हुए पटेल चौक तक।
रूट-7: छोटे चौराहा से डामर मार्ग, मिल गेट, अंबेडकर पार्क, सदर चौराहा होते हुए विकास चौराहा तक रूटों का निर्धारण किया गया है।
किराया और पंजीकरण शुल्क किराया
रूट के शुरू से अंतिम बिंदु तक 10 रुपये तय हैं। यदि यात्री बीच में कहीं उतरता है, तो उसे पांच रुपये देने होंगे। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका परिषद में ई-रिक्शा का पंजीकरण अनिवार्य होगा। शुल्क मात्र 20 रुपये है। यह शुल्क एक बार ही देना होगा। नगर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि यह रूट नगरवासियों की सुविधा एवं ई-रिक्शा चालकों के कल्याण के अनुरूप बनाए गए हैं। इनमें लागू होने से नगर में यातायात की समस्या कम होगी। एक जनवरी से विधिवत कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। इसके लिए प्रचार-प्रसार भी नगर में करवाया जाएगा।
Trending Videos
शुक्रवार को नगर पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू की अध्यक्षता में हुई संयुक्त बैठक में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग रूट तथा स्टॉपेज की नियमावली तैयार की गईं। कोतवाल अंबर सिंह ने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों, नागरिकों और वृद्धों से अभद्र व्यवहार करने पर लाइसेंस रद्द होगा। नाबालिग बच्चे रिक्शा नहीं चला सकेंगे और शराब पीकर वाहन चलाने पर जेल और जुर्माना दोनों हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिना ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण के रिक्शा सीज कर दिया जाएगा। बैठक में यातायात पुलिस उप निरीक्षक योगेंद्र पाल सिंह, युवराज बालियान, हरीश कुमार, गोला टूरिज्म संस्था के प्रबंधक प्रेम गुप्ता, मिलिंद शुक्ल, अवनीश प्रजापति, राजेंद्र सोनी, गौरव ज्ञान त्रिपाठी, मोहित, रविंद्र कटियार आदि मौजूद रहे।
बैठक में तय किया गया कि ग्रामीण ई-रिक्शों की पहचान के लिए लाल प्लेट और शहरी ई-रिक्शों पर हरी प्लेट लगाई जाएगी। इसके अलावा आठ स्टॉपेज निर्धारित किए गए हैं, उनमें होंडा एजेंसी, बड़ा बाईपास चौराहा, पटेल चौक स्टॉप, तहसील के पास, गन्ना लाइन के पास, मंडी समिति स्टॉप, बिजुआ बस अड्डा, खुटार मार्ग (फूल बाबा आश्रम स्टॉप) शामिल हैं।
तय किए गए सात रूट
रूट-1: स्टेशन/बस अड्डे से सदर चौराहा होते हुए पटेल चौराहा तक।
रूट-2: स्टेशन/बस अड्डे से मरघट मार्ग, विकास चौराहा होते हुए फूल बाबा आश्रम तक।
रूट-3: स्टेशन/बस अड्डे से छोटे चौराहा और नानक चौकी होते हुए सीजीएन कॉलेज तक।
रूट-4: स्टेशन मार्ग से छोटे चौराहा होते हुए मंडी समिति तक।
रूट-5: फूल बाबा आश्रम से विकास चौराहा और नानक चौकी होते हुए होंडा एजेंसी तक।
रूट-6: तहसील से विकास चौराहा होते हुए पटेल चौक तक।
रूट-7: छोटे चौराहा से डामर मार्ग, मिल गेट, अंबेडकर पार्क, सदर चौराहा होते हुए विकास चौराहा तक रूटों का निर्धारण किया गया है।
किराया और पंजीकरण शुल्क किराया
रूट के शुरू से अंतिम बिंदु तक 10 रुपये तय हैं। यदि यात्री बीच में कहीं उतरता है, तो उसे पांच रुपये देने होंगे। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका परिषद में ई-रिक्शा का पंजीकरण अनिवार्य होगा। शुल्क मात्र 20 रुपये है। यह शुल्क एक बार ही देना होगा। नगर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि यह रूट नगरवासियों की सुविधा एवं ई-रिक्शा चालकों के कल्याण के अनुरूप बनाए गए हैं। इनमें लागू होने से नगर में यातायात की समस्या कम होगी। एक जनवरी से विधिवत कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। इसके लिए प्रचार-प्रसार भी नगर में करवाया जाएगा।
