{"_id":"6945953a18fa984d180a5c6b","slug":"panchayat-elections-sadar-tehsil-saw-the-highest-increase-of-54136-voters-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1010-163973-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंचायत चुनाव : सबसे ज्यादा सदर तहसील में बढ़े 54,136 वोटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंचायत चुनाव : सबसे ज्यादा सदर तहसील में बढ़े 54,136 वोटर
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। पंचायत चुनाव में इस बार 6.57 प्रतिशत मतदाता बढ़े हैं। इसमें सबसे ज्यादा लखीमपुर तहसील में 8.4 प्रतिशत वृद्धि हुई। वहीं, सबसे कम गोला तहसील 4.72 प्रतिशत वोटर बढ़े हैं।
पिछले पंचायत चुनाव में 27 लाख 49 हजार 67 मतदाता थे, जो इस बार 6.57 प्रतिशत यानी 1,80,816 मतदाता बढ़कर 29 लाख 29 हजार 883 हो गए। अभी मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य तेजी से कराया गया। जिले के 1164 ग्राम पंचायतों में पुनरीक्षण के लिए 1680 बूथ लेवर ऑफिसर (बीएलओ) लगाए गए थे। पुनरीक्षण का काम लगभग पूरा हो गया है, जो लगभग पूरा हो गया है।
मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन 23 दिसंबर को किया जाएगा, जबकि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन छह फरवरी को किया जाएगा। आयोग का उद्देश्य पूरी तरह शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है। मतदाता सूची से डुप्लीकेट, मृतक और पहले से सूची में दर्ज नामों को हटाने का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
-- -- -- -- -- -- -
तहसील- पहले के मतदाता - बढ़े मतदाता- प्रतिशत
लखीमपुर- 643813- 54136- 8.409
गोला- 506421- 23948- 4.729
मोहम्मदी- 321310- 21011- 6.539
पलिया- 211882- 14986- 7.073
निघासन- 292764- 19315- 6.597
धौराहरा- 404561- 20806- 5.143
मितौली- 368316- 26614- 7.226
कुल- 2749067- 180816- 6.577
Trending Videos
पिछले पंचायत चुनाव में 27 लाख 49 हजार 67 मतदाता थे, जो इस बार 6.57 प्रतिशत यानी 1,80,816 मतदाता बढ़कर 29 लाख 29 हजार 883 हो गए। अभी मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य तेजी से कराया गया। जिले के 1164 ग्राम पंचायतों में पुनरीक्षण के लिए 1680 बूथ लेवर ऑफिसर (बीएलओ) लगाए गए थे। पुनरीक्षण का काम लगभग पूरा हो गया है, जो लगभग पूरा हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन 23 दिसंबर को किया जाएगा, जबकि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन छह फरवरी को किया जाएगा। आयोग का उद्देश्य पूरी तरह शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है। मतदाता सूची से डुप्लीकेट, मृतक और पहले से सूची में दर्ज नामों को हटाने का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
तहसील- पहले के मतदाता - बढ़े मतदाता- प्रतिशत
लखीमपुर- 643813- 54136- 8.409
गोला- 506421- 23948- 4.729
मोहम्मदी- 321310- 21011- 6.539
पलिया- 211882- 14986- 7.073
निघासन- 292764- 19315- 6.597
धौराहरा- 404561- 20806- 5.143
मितौली- 368316- 26614- 7.226
कुल- 2749067- 180816- 6.577
