सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Panchkula News ›   A decomposed body was found in Sukhna Choe; it was pulled out using a crane after five hours

Panchkula News: सुखना चो में मिली गली-सड़ी लाश, पांच घंटे बाद क्रेन से बाहर निकाला

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन
A decomposed body was found in Sukhna Choe; it was pulled out using a crane after five hours
विज्ञापन
जीरकपुर। सुखना चो के पास शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। शव की हालत इतनी खराब थी कि उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों कोणों से मामले की जांच में जुट गई है। सुबह करीब पौने 11 बजे शिमला-जीरकपुर हाईवे से गुजर रहे एक राहगीर की नजर सुखना चौ के बीचोंबीच पड़े शव पर पड़ी। राहगीर ने तुरंत शव की वीडियो और फोटो बनाकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
Trending Videos

सूचना मिलते ही बलटाना चौकी से एएसआई कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे, लेकिन शव पुल के दूसरे हिस्से में पड़ा था, जो जीरकपुर थाना पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है। इसके बाद जीरकपुर थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया।मौके पर एएसपी गजलप्रीत कौर पुलिस टीम के साथ पहुंचीं। हालात की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीमों को भी बुलाया गया, लेकिन शव नाले के बीच में होने के कारण पुलिस और फॉरेंसिक टीम के लिए वहां तक पहुंचना आसान नहीं था। इसी बीच शव मिलने की खबर फैलते ही पुल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इससे शिमला-जीरकपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। करीब साढ़े पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम साढ़े चार बजे हाइड्रा क्रेन की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला गया। शव को नीले रंग की तिरपाल में लपेटकर क्रेन के जरिए बाहर लाया गया और सिविल अस्पताल डेराबस्सी की मॉर्चरी में रखवाया गया। पुलिस के अनुसार शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। नाले में पानी के कारण शव का काफी हिस्सा गल चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

चेहरे की पहचान कर पाना बेहद मुश्किल है। शव से तेज दुर्गंध भी आ रही थी, जिससे पुलिस को अस्पताल तक ले जाने में भी परेशानी हुई। पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है। अन्य थानों से संपर्क कर लापता व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। एएसपी गजलप्रीत सिंह ने बताया कि फिलहाल हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले शव की शिनाख्त कराना प्राथमिकता है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। फिलहाल इस रहस्यमयी मौत ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है और लोग कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed