{"_id":"6945b0df39558ecbc30c1f85","slug":"motorcycle-loses-balance-one-person-killed-and-another-seriously-injured-after-being-run-over-by-a-truck-coming-from-behind-panchkula-news-c-71-1-mli1010-137020-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: बाइक का बिगड़ा संतुलन, पीछे से आ रहे ट्रक के टायरों के नीचे आने से एक की मौत, दूसरा गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: बाइक का बिगड़ा संतुलन, पीछे से आ रहे ट्रक के टायरों के नीचे आने से एक की मौत, दूसरा गंभीर
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। जीरकपुर-पटियाला हाईवे पर छत लाइट पॉइंट के पास शुक्रवार को हुए भीषण हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज पीजीआई में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा उस समय हुआ, जब बाइक सवार दो युवक संतुलन बिगड़ने के कारण चलते ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गए।
मृतक की पहचान ध्रुव (17 वर्ष) निवासी बनूड़ के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक शिवम (18 वर्ष) निवासी बनूड़ है। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर जीरकपुर से बनूड़ की ओर जा रहे थे। छत लाइट पॉइंट के पास अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसएसएफ टीम ने दोनों युवकों को गंभीर हालत में डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई ले जाते समय ध्रुव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि शिवम का इलाज अभी जारी है। उधर, जीरकपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है।
Trending Videos
मृतक की पहचान ध्रुव (17 वर्ष) निवासी बनूड़ के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक शिवम (18 वर्ष) निवासी बनूड़ है। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर जीरकपुर से बनूड़ की ओर जा रहे थे। छत लाइट पॉइंट के पास अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसएसएफ टीम ने दोनों युवकों को गंभीर हालत में डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई ले जाते समय ध्रुव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि शिवम का इलाज अभी जारी है। उधर, जीरकपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है।