सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mau News ›   Family members create ruckus after Sameer dies after being injured in the attack

Mau News: हमले में घायल समीर की मौत के बाद घर वालों का हंगामा

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:40 PM IST
विज्ञापन
Family members create ruckus after Sameer dies after being injured in the attack
रामपुर थाना पर पहुंची कई थानों की फोर्स ,खड़ी गाड़ियां।संवाद
विज्ञापन
मधुबन/रामपुर बेलौरी। रामपुर थाना क्षेत्र के मयारी गांव के पास जानलेवा हमले में घायल बलिया जनपद के बेल्थरारोड निवासी समीर की मौत के बाद रात में लखनऊ से शव घर आया। इसके बाद शुक्रवार की सुबह परिजनों ने घर पर हंगामा कर दिया।
Trending Videos


रामपुर थाना प्रभारी के प्राथमिकी दर्ज करने में लापरवाही पर कार्रवाई, आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग की। समीर की मां रमावती देवी शव दरवाजे पर रख धरने पर बैठ गईं। स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न दलों के नेता भी धरने में शामिल रहे। करीब साढ़े छह घंटे तक धरना चला। खबर लगते ही मऊ के मधुबन के न्यायिक एसडीएम दीपक, सीओ अभय सिंह व बेल्थरारोड एसडीएम शरद चौधरी, सीओ आलोक गुप्ता पहुंचे और परिजनों को घंटों मनाया। लेकिन वे दाह संस्कार के लिए तैयार नहीं हुए। मऊ के डीएम को भी बुलाने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन


मऊ के एसपी इलामारन जी ने रामपुर थानाध्यक्ष कंचन मौर्या को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन मऊ से संबद्ध कर दिया। मऊ कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक राकेश सिंह रोहन को रामपुर थाने की कमान सौंपी गई है। इसके बाद शाम करीब चार बजे परिजनों ने सरयू नदी के तट पर तुर्तीपार श्मशान घाट पर समीर का अंतिम संस्कार किया।

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रामपुर थाने पर घोसी कोतवाली, दोहरीघाट और मधुबन थाने की पुलिस फोर्स ने डेरा डाल दिया था। बलिया जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरारोड आजाद नगर निवासी समीर कुमार उर्फ मंटू वैवाहिक कार्यक्रम में मंडप और स्टेज सजाते थे। 25 नवंबर को रामपुर थाना क्षेत्र के मर्यादपुर गांव अपने दोस्त के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

वहां से लौटते समय रात आठ बजे मयारी गांव स्थित नहर पर पहुंचे थे, तभी बाइक के सामने कार आकर रुकी। आरोप है कि थाना क्षेत्र के चंदापार गांव निवासी रोबिन सिंह, डुमरी निवासी अविनाश सिंह, ढिलई फिरोजपुर निवासी आफिक, बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के सिहुरी निवासी गौरव यादव और दो अज्ञात लोगों ने पीटकर घायल कर दिया था। समीर का लखनऊ स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा था। 18 दिसंबर को मौत हो गई। आयुष यादव और समीर दोनों दोस्त थे। परिजनों का आरोप है कि जिस गैंग ने आयुष की गोली मारकर हत्या की थी, उसी गैंग ने 25 नवंबर की रात समीर पर हमला किया था।

मऊ के डीएम से मोबाइल पर बात कराई

मधुबन एसडीएम दीपक कुमार ने डीएम मऊ से मोबाइल पर समीर के परिजनों की बातचीत करवाई। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिया।

तीन आरोपी रामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसओजी की टीम ने 10 जगहों पर दबिश दी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बेल्थरारोड में मधुबन न्यायिक एसडीएम और मधुबन सीओ अभय कुमार सिंह ने पहुंचकर परिजनों से बातचीत की है। - अनूप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed