{"_id":"69459386deb8476c400ff5e0","slug":"four-accused-of-pump-robbery-arrested-in-encounter-kasganj-news-c-175-1-kas1003-141062-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: पंप लूट के चार आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: पंप लूट के चार आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। पटियाली पुलिस ने शुक्रवार की रात मुठभेड़ के बाद पेट्रोल पंप पर लूट करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दरियावगंज झील के पास हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके तीन अन्य साथियों को पुलिस ने जंगल में पीछा कर दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से बिना नंबर की अर्टिगा कार, तमंचे, नकदी और लूटे गए मोबाइल बरामद हुए।
सीओ पटियाली संदीप वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात थाना पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट और लूटपाट करने वाले बदमाश बिना नंबर की सफेद अर्टिगा कार से किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ दरियावगंज झील मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान दरियावगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक अर्टिगा कार को पुलिस ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने कार रोकने के बजाय उसे झील की तरफ मोड़ दिया। पुलिस ने जब पीछा किया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर मौके पर ही गिर गया।
उसकी पहचान अनिल उर्फ राहुल निवासी नगला घनू थाना जैथरा जिला एटा के रूप में हुई। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग रहे उसके तीन साथियों गांव रजपुरा थाना जैथरा जनपद एटा निवासी रोहित यादव, मढुवा थाना सौहरतगढ जनपद सिद्धार्थनगर निवासी अनुराग यादव और कसौलिया थाना जैथरा जनपद एटा निवासी विनीत ठाकुर को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। संवाद
Trending Videos
सीओ पटियाली संदीप वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात थाना पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट और लूटपाट करने वाले बदमाश बिना नंबर की सफेद अर्टिगा कार से किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ दरियावगंज झील मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान दरियावगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक अर्टिगा कार को पुलिस ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने कार रोकने के बजाय उसे झील की तरफ मोड़ दिया। पुलिस ने जब पीछा किया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर मौके पर ही गिर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसकी पहचान अनिल उर्फ राहुल निवासी नगला घनू थाना जैथरा जिला एटा के रूप में हुई। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग रहे उसके तीन साथियों गांव रजपुरा थाना जैथरा जनपद एटा निवासी रोहित यादव, मढुवा थाना सौहरतगढ जनपद सिद्धार्थनगर निवासी अनुराग यादव और कसौलिया थाना जैथरा जनपद एटा निवासी विनीत ठाकुर को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। संवाद
