{"_id":"69459220de7fe67c49078fed","slug":"a-dumper-loaded-with-soil-collided-with-the-mining-officers-bolero-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-142069-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: मिट्टी लदे डंपर ने खनन अधिकारी की बोलेरो में मारी टक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: मिट्टी लदे डंपर ने खनन अधिकारी की बोलेरो में मारी टक्कर
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली क्षेत्र के सांपखेड़ा गांव में अवैध खनन की सूचना पर पहुंची थी टीम
खनन अधिकारी, चालक व हमराही ने कूद कर बचाई जान
डंपर चालक के खिलाफ टीम पर जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलग्राम (हरदोई)। पीली मिट्टी का खनन कर ले जा रहे डंपर को रुकने का इशारा कराने पर चालक ने खनन अधिकारी की बोलेरो पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया। टक्कर से बोलरो असंतुलित होकर खेत में पलट गई। खनन अधिकारी के साथ अन्य कर्मचारियों ने बोलरो से कूद कर जान बचाई। डंपर चालक मिट्टी को चकरोड पर पलटकर भाग गया। खनन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
क्षेत्र में बिना परमिट के मिट्टी और बालू का खनन धड़ल्ले से होता है। खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह के मुताबिक 18 दिसंबर को भोर पहर करीब चार बजे वह बिलग्राम क्षेत्र के सांपखेड़ा गांव में अवैध खनन की सूचना पर टीम के साथ गए थे। इस दौरान पीली मिट्टी लाद कर जा रहे डंपर को रुकने का इशारा किया तो चालक ने डंपर उनकी बोलरो पर चढ़ाने का प्रयास किया।
खनन अधिकारी के मुताबिक डंपर बिना नंबर प्लेट का था। कोतवाली में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि चालक अनुराग सिंह और हमराही को मामूली चोटें आई हैं जबकि बोलेरो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। तहरीर पर पुलिस ने डंपर चालक बिलग्राम कोतवाली के सरसोला निवासी सुमित यादव के खिलाफ जानलेवा हमला, सरकारी काम में बाधा, अवैध खनन सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
खनन अधिकारी के मुताबिक सुमित यादव पहले से ही अवैध खनन में संलिप्त रहा है। उसकी जेसीबी मशीन भी इससे पहले सीज की जा चुकी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि खनन अधिकारी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की गई है।
Trending Videos
खनन अधिकारी, चालक व हमराही ने कूद कर बचाई जान
डंपर चालक के खिलाफ टीम पर जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलग्राम (हरदोई)। पीली मिट्टी का खनन कर ले जा रहे डंपर को रुकने का इशारा कराने पर चालक ने खनन अधिकारी की बोलेरो पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया। टक्कर से बोलरो असंतुलित होकर खेत में पलट गई। खनन अधिकारी के साथ अन्य कर्मचारियों ने बोलरो से कूद कर जान बचाई। डंपर चालक मिट्टी को चकरोड पर पलटकर भाग गया। खनन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
क्षेत्र में बिना परमिट के मिट्टी और बालू का खनन धड़ल्ले से होता है। खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह के मुताबिक 18 दिसंबर को भोर पहर करीब चार बजे वह बिलग्राम क्षेत्र के सांपखेड़ा गांव में अवैध खनन की सूचना पर टीम के साथ गए थे। इस दौरान पीली मिट्टी लाद कर जा रहे डंपर को रुकने का इशारा किया तो चालक ने डंपर उनकी बोलरो पर चढ़ाने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
खनन अधिकारी के मुताबिक डंपर बिना नंबर प्लेट का था। कोतवाली में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि चालक अनुराग सिंह और हमराही को मामूली चोटें आई हैं जबकि बोलेरो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। तहरीर पर पुलिस ने डंपर चालक बिलग्राम कोतवाली के सरसोला निवासी सुमित यादव के खिलाफ जानलेवा हमला, सरकारी काम में बाधा, अवैध खनन सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
खनन अधिकारी के मुताबिक सुमित यादव पहले से ही अवैध खनन में संलिप्त रहा है। उसकी जेसीबी मशीन भी इससे पहले सीज की जा चुकी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि खनन अधिकारी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की गई है।
