{"_id":"694594ad25c6a147d005c484","slug":"the-maximum-temperature-in-december-was-146-breaking-last-years-record-hardoi-news-c-213-1-hra1004-142088-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: दिसंबर में अधिकतम तापमान 14.6, पिछले साल का रिकार्ड टूटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: दिसंबर में अधिकतम तापमान 14.6, पिछले साल का रिकार्ड टूटा
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-16- सर्दी में स्कूली बच्चों को लेकर जाते परिजन। संवाद
फोटो-17- सर्दी से बचाव को आग तापते लोग। संवाद
- सुबह दृश्यता 50 मीटर से कम रही, लाइट जलाकर चले वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। दिसंबर में सर्द दिनों ने बीते साल का रिकार्ड तोड़ दिया। बीते चार दिनों से चल रहा कोहरे और शीत लहर के दौर में अधिकतम तापमान ने गोता लगा दिया है। अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बीते साल से यह तापमान काफी कम है। मौसम वेधशाला के अनुसार इसके पहले भी सालों में दिसंबर में दिन का तापमान इतना कम नहीं हुआ। कोहरा भी जनजीवन अस्त व्यस्त किए है।
लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई, इससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। मुख्य सड़कों पर वाहन रेंग-रेंगकर चलते दिखे। बीते चार दिनों से कोहरा लगातार हो रहा है। इसमें शुक्रवार को तो कोहरा पाला की तरफ बरसता रहा। इससे सड़के गीली होने से लोगों को वाहन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं मौसम वेधशाला में शुक्रवार का तापमान पिछले वर्ष के रिकार्ड तापमान से कम रहा। मौसम वेधशाला प्रेक्षक आरसी वर्मा ने बताया कि अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 08.5 डिग्री सेल्सियस पर रहा। प्रेक्षक के अनुसार इस बार दिसंबर में अधिकतम तापमान बीते कुछ सालों में इतना कम नहीं गया है। आर्द्रता सुबह 97 और शाम को 879 प्रतिशत दर्ज की गई। हवाओं की गति दो किमी प्रति घंटा रही।
बीते एक सप्ताह का तुलनात्मक मौसम रिपोर्ट
दिनांक 2024 2025 अधिकतम-न्यूनतम13 दिसंबर 23.0-09.0 25.0-10.0
14 दिसंबर 21.0-08.5 24.0-10.0
15 दिसंबर 23.0-08.4 22.0-10.0
16 दिसंबर 23.5-09.0 18.0-09.0
17 दिसंबर 25.0-10.0 17.5-08.5
18 दिसंबर 24.0-10.0 17.0-09.5
19 दिसंबर 24.0-10.5 14.6-08.5
Trending Videos
फोटो-17- सर्दी से बचाव को आग तापते लोग। संवाद
- सुबह दृश्यता 50 मीटर से कम रही, लाइट जलाकर चले वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। दिसंबर में सर्द दिनों ने बीते साल का रिकार्ड तोड़ दिया। बीते चार दिनों से चल रहा कोहरे और शीत लहर के दौर में अधिकतम तापमान ने गोता लगा दिया है। अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बीते साल से यह तापमान काफी कम है। मौसम वेधशाला के अनुसार इसके पहले भी सालों में दिसंबर में दिन का तापमान इतना कम नहीं हुआ। कोहरा भी जनजीवन अस्त व्यस्त किए है।
लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई, इससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। मुख्य सड़कों पर वाहन रेंग-रेंगकर चलते दिखे। बीते चार दिनों से कोहरा लगातार हो रहा है। इसमें शुक्रवार को तो कोहरा पाला की तरफ बरसता रहा। इससे सड़के गीली होने से लोगों को वाहन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं मौसम वेधशाला में शुक्रवार का तापमान पिछले वर्ष के रिकार्ड तापमान से कम रहा। मौसम वेधशाला प्रेक्षक आरसी वर्मा ने बताया कि अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 08.5 डिग्री सेल्सियस पर रहा। प्रेक्षक के अनुसार इस बार दिसंबर में अधिकतम तापमान बीते कुछ सालों में इतना कम नहीं गया है। आर्द्रता सुबह 97 और शाम को 879 प्रतिशत दर्ज की गई। हवाओं की गति दो किमी प्रति घंटा रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीते एक सप्ताह का तुलनात्मक मौसम रिपोर्ट
दिनांक 2024 2025 अधिकतम-न्यूनतम13 दिसंबर 23.0-09.0 25.0-10.0
14 दिसंबर 21.0-08.5 24.0-10.0
15 दिसंबर 23.0-08.4 22.0-10.0
16 दिसंबर 23.5-09.0 18.0-09.0
17 दिसंबर 25.0-10.0 17.5-08.5
18 दिसंबर 24.0-10.0 17.0-09.5
19 दिसंबर 24.0-10.5 14.6-08.5
