{"_id":"694595b2ba030bce650aec35","slug":"pharmacy-out-of-medicines-crowd-at-jan-aushadhi-centre-hardoi-news-c-213-1-hra1004-142080-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: फार्मेसी में दवाएं नहीं, जन औषधि केंद्र पर भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: फार्मेसी में दवाएं नहीं, जन औषधि केंद्र पर भीड़
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-19- मेडिकल कॉलेज में जन औषधि केंद्र पर दवाई लेने के लिए लगी मरीजों की लाइन। संवाद
- मेडिकल कॉलेज पूरी नहीं कर पा रहा दवाओं की कमी
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। मेडिकल कॉलेज की फार्मेसी में सामान्य बीमारियों की दवाओं की भी किल्लत है। एक-दो दवाएं ही काउंटर पर उपलब्ध होती हैं। मरीज बाहर से महंगी दवाएं खरीदने के लिए मजबूर हैं। इसमें जन औषधि केंद्र ने काफी राहत पहुंचाई है। बाहर महंगे दामों पर मिलने वाली दवाएं जन औषधि केंद्र पर आधे से भी कम कीमत पर मिलती हैं लेकिन कई बार भीड़ के चलते मरीज परेशान होते हैं।
चिकित्सीय परामर्श के बाद दवा काउंटर पर पहुंचे मरीजों को दवा के लिए काफी परेशान हाेना पड़ रहा है। फार्मेसी में पूरी दवाएं नहीं मिल रही हैं। कई मरीजों को तो एक भी दवा नहीं मिलती है। इन दिनों दर्द में प्रयोग होने वाले डाईक्लोफेनिक जेल ट्यूब, चोट का बीटाडीन और खांसी में प्रयोग किए जाने वाले कफ सिरप की डिमांड अधिक है। मेडिकल कॉलेज में दवा काउंटर पर उपलब्धता पूरी ही नहीं हाे रही है। ऐसे में जन औषधि केंद्र पर मरीज और तीमारदारों की भीड़ उमड़ रही है। निजी मेडिकल स्टोर से मरीजाें को महंगी दवाएं लेनी पड़ती थीं, लेकिन अब जन औषधि केंद्र संचालन होने से मरीजों को 50 प्रतिशत कम मूल्यों पर दवाएं मिल रही हैं। इससे मरीजों को राहत मिली है।
फोटो-20- अनमोल। संवाद
केस-1- टड़ियावां निवासी अनमोल ने बताया कि वह दर्द से संबंधित दवाएं लेने आया था, लेकिन काउंटर पर दो दवाएं नहीं मिली। सोफ्रामाइसिन और एक अन्य दवा जन औषधि केंद्र पर दवा मिल गई है। बताया कि बाहर यही दवा काफी महंगी मिल रही है।
फोटो-21- माेहित। संवाद
केस-2- काशीराम कालोनी निवासी मोहित ने बताया कि चर्म रोग से पीड़ित है। चिकित्सीय परामर्श के बाद दवा लेने आए तो दवा काउंटर से कोई दवा नहीं मिली। जन औषधि केंद्र पर दवा लेने के लिए कहा गया। यहां एक सप्ताह की दवा 65 रुपये की मिल गई है।
वर्जन
मरीजों को दवाएं बाहर से न खरीदना पड़े इसके लिए ही जन सुविधा केंद्र का संचालन कराया गया है। केंद्र पर अगर कोई दवा नहीं मिल रही है तो संचालक को पूरा कराने के लिए कहा जाएगा। काउंटर पर भी दवाएं पूरी करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। -डॉ. जेविन बिष्णु गोगोई
प्रधानाचार्य, मेडिकल कॉलेज
Trending Videos
- मेडिकल कॉलेज पूरी नहीं कर पा रहा दवाओं की कमी
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। मेडिकल कॉलेज की फार्मेसी में सामान्य बीमारियों की दवाओं की भी किल्लत है। एक-दो दवाएं ही काउंटर पर उपलब्ध होती हैं। मरीज बाहर से महंगी दवाएं खरीदने के लिए मजबूर हैं। इसमें जन औषधि केंद्र ने काफी राहत पहुंचाई है। बाहर महंगे दामों पर मिलने वाली दवाएं जन औषधि केंद्र पर आधे से भी कम कीमत पर मिलती हैं लेकिन कई बार भीड़ के चलते मरीज परेशान होते हैं।
चिकित्सीय परामर्श के बाद दवा काउंटर पर पहुंचे मरीजों को दवा के लिए काफी परेशान हाेना पड़ रहा है। फार्मेसी में पूरी दवाएं नहीं मिल रही हैं। कई मरीजों को तो एक भी दवा नहीं मिलती है। इन दिनों दर्द में प्रयोग होने वाले डाईक्लोफेनिक जेल ट्यूब, चोट का बीटाडीन और खांसी में प्रयोग किए जाने वाले कफ सिरप की डिमांड अधिक है। मेडिकल कॉलेज में दवा काउंटर पर उपलब्धता पूरी ही नहीं हाे रही है। ऐसे में जन औषधि केंद्र पर मरीज और तीमारदारों की भीड़ उमड़ रही है। निजी मेडिकल स्टोर से मरीजाें को महंगी दवाएं लेनी पड़ती थीं, लेकिन अब जन औषधि केंद्र संचालन होने से मरीजों को 50 प्रतिशत कम मूल्यों पर दवाएं मिल रही हैं। इससे मरीजों को राहत मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-20- अनमोल। संवाद
केस-1- टड़ियावां निवासी अनमोल ने बताया कि वह दर्द से संबंधित दवाएं लेने आया था, लेकिन काउंटर पर दो दवाएं नहीं मिली। सोफ्रामाइसिन और एक अन्य दवा जन औषधि केंद्र पर दवा मिल गई है। बताया कि बाहर यही दवा काफी महंगी मिल रही है।
फोटो-21- माेहित। संवाद
केस-2- काशीराम कालोनी निवासी मोहित ने बताया कि चर्म रोग से पीड़ित है। चिकित्सीय परामर्श के बाद दवा लेने आए तो दवा काउंटर से कोई दवा नहीं मिली। जन औषधि केंद्र पर दवा लेने के लिए कहा गया। यहां एक सप्ताह की दवा 65 रुपये की मिल गई है।
वर्जन
मरीजों को दवाएं बाहर से न खरीदना पड़े इसके लिए ही जन सुविधा केंद्र का संचालन कराया गया है। केंद्र पर अगर कोई दवा नहीं मिल रही है तो संचालक को पूरा कराने के लिए कहा जाएगा। काउंटर पर भी दवाएं पूरी करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। -डॉ. जेविन बिष्णु गोगोई
प्रधानाचार्य, मेडिकल कॉलेज
